LG ने किया दुनिया का सबसे बड़ा OLED TV लॉन्च
Gurugram News Network – एलजी ने फेस्टिव सीजन से पहले कई प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें दर्शकों को टीवी देखने का शानदार अनुभव देने के लिए ओएलईडी टीवी की विशाल रेंज में 106 सेमी (42 इंच) से लेकर 246 सेमी (97 इंच) तक के ओएलईडी टीवी शामिल हैं। 2022 के ओएलईडी टीवी की श्रेणी में ओएलईडी टीवी की विशाल रेंज पेश की गई है। इसमें दुनिया का सबसे बड़ा ओएलईडी टीवी 246 सेमी (97 इंच) शामिल है। कंपनी ने अपना दायरा बढ़ाते हुए दुनिया का सबसे छोटा 106 सेमी (42 इंच) ओएलईडी टीवी लॉन्च किया, जो छोटे कमरों के लिए परफेक्ट है। यह टीवी गेमिंग के हर उस दीवाने के लिए परफेक्ट है, जिन्हें लगातार एक्शन के इर्द-गिर्द रहने की जरूरत महसूस होती है। ओएलईडी टेक्नोलॉजी में अग्रणी और ग्लोबल लीडर एलजी उपभोक्ताओं की जरूरतों को देखकर लगातार नई-नई तकनीक से लैस प्रॉडक्ट्स की आपूर्ति कर रहा है। एलजी की ओएलईडी नेतृत्व ने पहला रोलेबल एलईडी टीवी, एलजी सिग्नेचर आर ओएलईडी टीवी की खोज करने में सक्षम बनाया है। यह ओएलईडी टीवी इंजीनियरिंग और यूजर को ध्यान में रखकर बनाई गई डिजाइन की सीमाओं से आगे निकल गए हैं ताकि किसी भी स्पेस में बखूबी फिट हो सकें और किसी भी लाइफस्टाइल से मेल खा सकें।
2022 के होम अप्लायंसेज लाइन अप में हैरतअंगेज स्टाइलिश रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। यहां इंस्टाव्यू डोर-इन-डोर™और फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर, एआई डायरेक्ट ड्राइव वॉशिंग मशीन, प्यूरिकेयर™ वियरेबल एयर प्यूरिफायर, विराट एयर कंडीशनर्स, यूवी+यूएफ वॉटर प्यूरिफायर और चारकोल माइक्रोवेव्स की नई रेंज शामिल है। फ्रंट लोड और टॉप लोड वॉशिंग मशीन में एलजी एआई डायरेक्ट ड्राइव सीरीज एआई डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी और एलजी थिनक्यू से लैस है, जो कपड़ों की धुलाई के मामले में बेहतरीन परफॉर्मेस देती है और उपभोक्ताओं के लिए कपड़े धोने ज्यादा सुविधाजनक बनाती है। नये इंस्ट्रा व्यू साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर में 23 फीसदी बड़ी इंस्टा व्यू विंडो दी गई है। फ्रिज के अंदर क्या रखा है, इसका पता आप बड़ी इंस्टाव्यू विंडो के चौड़े व्यू से देख सकते हैं। आपको सिर्फ फ्रिज के शीशे (टिंटेड ग्लास) पर दो बार नॉक करना होता है। इससे रेफ्रिजरेटर के अंदर का हिस्सा पूरी तरह जगमगा जाता है, जिससे यूजर्स फ्रिज में अपने मनपसंद खाने, जूस और अन्य पेय पदार्थों तक जल्दी पहुंच सकता है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी यंग लाक किम ने नए प्रॉडक्ट के लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए कहा, “इस साल हमने नई-नई और महत्वपूर्ण तकनीकों से लैस अपने प्रॉडक्ट्स पोर्टफोलियो की विस्तृत रेंज लॉन्च की है। इसमें ओएलईडी टीवी, इंस्टा व्यू रेफ्रिजरेटर्स, एआई डीडी वॉशिंग मशीन और चारकोल माइक्रोवेव आदि शामिल हैं। दिवाली के इस खुशी के मौके में उपभोक्ताओं को अपने जश्न में शामिल करने के लिए हमने अपनी प्रॉडक्ट्स रेंज में उपभोक्ताओं को कई खास उपभोक्ता ऑफर्स दिए हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे उपभोक्ता इस फेस्टिव सीजव में अपने लिए बेहतरीन टेक्नोलॉजी का चुनाव करेंगे। हमने उपभोक्ताओं से मेल-जोल का माहौल बनाकर अपने स्टोर्स में रिटेल में सामान की बिक्री के अनुभव को भी निखारा है। डिस्प्ले में लाइफस्टाइल ओरिएंटेशन पर ज्यादा ध्यान दिया गया है, जिससे उपभोक्ता अपने घर के माहौल में एलजी के प्रॉडक्ट्स का वास्तव में अनुभव कर सकते हैं।”
नए ब्रैंड कैंपेन का उद्देश्य इस फेस्टिव सीजन में उपभोक्ता उत्पाद खरीदने वाले उपभोक्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है। दिवाली सेल में चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 20 फीसदी तक का इंस्टैंट कैश बैक ऑफर किया जा रहा है। चुनिंदा प्रॉडक्ट्स पर जीरो डाउन पेमेंट के साथ 1 मुफ्त ईएमआई की सुविधा मिलेगी। इस ऑफर में 888 रुपये की सबसे कम ईएमआई की सुविधा के साथ चुनिंदा टीवी पर 5 साल का एश्योरेंस दिया जाता है। उपभोक्ताओं को चुनिंदा कंपोनेंट्स, श्रेणियों और मॉडल पर 10 साल की वॉरंटी के साथ अपने प्रॉडक्ट की अतिरिक्त देखभाल का मौका मिलता है। इसके साथ ही उन्हें उपकरणों की 2 साल की अतिरिक्त मेंटेनेंस सुविधा भी प्रदान की जाती है। इसकी शुरुआत चुनिंदा होम अप्लायंस प्रॉडक्ट्स के लिए 2 रुपये प्रतिदिन से शुरू होती है।
एलजी होम एंटरटेनमेंट प्रॉडक्ट्स पर अनोखे ऑफर्स –
·
चुनिंदा एलजी टीवी की खरीद पर 5 साल का आश्वासन
·
उपभोक्ताओं के पास ओएलईडी सर्कल के साथ 50 हजार रुपये तक के लाभ पाने का मौका
·
ओएलईडी टीवी के चुनिंदा मॉडल के साथ 80 सेमी का टीवी मुफ्त
·
चुनिंदा ओएलईडी टीवी की खरीद के साथ 64,990 रुपये का मुफ्त साउंडबार
·
टोन फ्री ईयरबड्स-एलजी के सभी ओएलईडी मॉडल की खरीदारी के साथ 2990 रुपये का एफएन5 उपलब्ध है
एलजी होम अप्लायंसेज पर अनूठे ऑफर्स –
·
चुनिंदा उपकरणों, श्रेणियों और मॉडलों पर उपभोक्ताओं को 10 साल की वॉरंटी मिलेगी
·
उपभोक्ताओं को चुनिंदा माइक्रोवेव ओवन के चुनिंदा मॉडलों पर फ्री ग्लास बाउल किट मिलेगी
·
साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर के चुनिंदा मॉडलों के साथ उपभोक्ताओं को मिनी बार मुफ्त मिलेगा
·
एलजी वॉटर प्यूरिफायर की खरीद पर स्टेनलेस स्टील का गिलास मुफ्त
·
एलजी डिशवॉशर खरीदने पर फ्री डिशवॉशिंग किट मिलेगी
·
उपभोक्ताओं को दो साल तक अपने प्रॉडक्ट्स पर अतिरिक्त मेंटेनेंस की सुविधा मिलेगी। इसकी शुरुआत 2 रुपये प्रतिदिन से होगी।