गुरुग्राम में फिर दिखा तेज़ रफ्तार का कहर, क्रिकेटर की मौत
गुरुग्राम पुलिस के सेक्टर 53 थाने के एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया कि मृतक रिषभ कौशिक दिल्ली का रहने वाला है और वो अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलकर वापिस दिल्ली जा रहा था उसी समय ये हादसा हुआ है ।
Gurugram News Network – दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर से तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला है । जहां एक तेज़ रफ्तार कार सड़क पर खड़ी दूसरी कार से टकरा गई जिसमें एक युवक दर्दनाक मौत हो गई । घटना गुरुग्राम के सबसे महंगे रोड़ गोल्फ कोर्स रोड़ पर हुई है । पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरु कर दी है ।
दरअसल रविवार रात करीब साढे 11 बजे हुआ जब एक तेज़ रफ्तार बोलेनो कार गोल्फ कोर्स रोड़ पर सिकंदरपुर की तरफ जा रही थी उसी वक्त अचानक कार के सामने कोई जानवर आ गया जिसकी वजह से कार चालक अपनी कार पर संतुलन खो बैठा और कार सेंट्रेल प्लाजा मॉल के सामने खड़ी एक फॉर्च्यूनर कार से जा टकराई । इस हादसे में बोलेनो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।
हादसे में बोलेनो कार में सवार चार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए । घटना की जानकारी तुरंत गुरुग्राम पुलिस के सेक्टर 53 पुलिस थाने को दी गई जिसके बाद थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बोलेनो कार सवार 29 वर्षीय रिषभ कौशिक की मौत हो गई जबकि उसके अन्य दोस्त गंभीर रुप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है ।
गुरुग्राम पुलिस के सेक्टर 53 थाने के एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया कि मृतक रिषभ कौशिक दिल्ली का रहने वाला है और वो अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलकर वापिस दिल्ली जा रहा था उसी समय ये हादसा हुआ है । हादसे में बोलेनो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है । मामला पुलिस के संज्ञान में हैं । अभी तक पुलिस को किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है ।
लेकिन गुरुग्राम में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है । अगर बोलेनो कार की स्पीड लिमिट मे होती तो शायद इस तरह का भीषण सड़क हादसा ना होता । Gurugram News Network आप सभी से अपील करता है कि आप जब भी सड़कों पर ड्राइविंग करें तो संयम से करें ।