Gurugram News Network

गांवदिल्ली एनसीआरदेशशहरहरियाणा

6 महीने में गुरूग्राम में विकास कार्य धरातल पर दिखेंगे:राव नरबीर सिंह

राव नरबीर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने अंत्योदय उत्थान के ध्येय के साथ पिछले 10 वर्षों में विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किए है। जिनका अनुसरण देश के अन्य राज्य भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व उनके माध्यम से आमजन के जीवन मे आए सार्थक बदलावों का प्रभाव था कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पहले से अधिक बहुमत मिला।

Gurugram News Network – हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि अगले 6 महीने में गुरूग्राम जिले में विकास परियोजनाओं के संबंध में धरातल पर व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली विकास परियोजनाओं के दृष्टिगत राव नरबीर सिंह से आपकी जो भी अपेक्षाएं हैं उन्हें शत प्रतिशत रूप में पूरा किया जाएगा।

राव नरबीर सिंह शनिवार की सायं बादशाहपुर में उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कैबिनट मंत्री जब एक खुली जीप में वाटिका चौक से बादशाहपुर में कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे तब सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने गर्मजोशी से उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर क्षेत्र की सरदारी ने कैबिनेट मंत्री का फूलमालाओं व पगड़ी से उनका स्वागत किया।

राव नरबीर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने अंत्योदय उत्थान के ध्येय के साथ पिछले 10 वर्षों में विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किए है। जिनका अनुसरण देश के अन्य राज्य भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व उनके माध्यम से आमजन के जीवन मे आए सार्थक बदलावों का प्रभाव था कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पहले से अधिक बहुमत मिला।

सरकार ने पारदर्शिता के साथ मैरिट सिस्टम पर भर्ती करने का जो मजबूत तंत्र स्थापित किया है। उससे समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का भी सरकार में विश्वास बढ़ा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश का कोई युवा बेरोजगार ना रहे इसके लिए हरियाणा सरकार ने कौशल विकास की दिशा में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। युवाओं के कौशल में वृद्धि कर उनके स्वरोजगार स्थापित करने में हरियाणा सरकार प्रत्येक स्तर पर हर संभव मदद पहुँचा रही है।

राव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में जो विकासुंमुख योजनाएं शुरू की गई है। उन्हें नई गति देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विभिन्न नई जनकल्याणकारी योजनाओं का सृजन कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें अपने राजनैतिक जीवन में सात मुख्यमंत्री के साथ कार्य करने का अवसर मिला है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सबसे मिलनसार व्यक्ति हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को कहा कि उन्हें हमेशा मुख्यमंत्री की आमजनमानस में सरकारी योजनाओं की पहुंच तथा उपयोग को अधिकतम करने की अपील को ध्यान में रखना चाहिए जिससे कि कोई इससे वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि नायब सरकार ने कई अवसरों पर दोहराया है कि किसी भी योजना के लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

विकास कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया और किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से बिना कोई समझौता किए परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए नई प्रौद्योगिकीयों तथा नवोन्मेषणों को अपनाने की आवश्यकता रेखांकित भी की। इस अवसर पर अतिरिक्त निगमायुक्त वाई. एस गुप्ता, संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, कार्यक्रम के आयोजक मुकेश यादव जेलदार, वीरेंद्र यादव, निगम पार्षद कुलदीप यादव, जयवीर यादव मंडल अध्यक्ष, मनोज, पार्षद सुभाष फौजी, जय भगवान मंगल, बेगराज यादव, तेजराम सैनी, सरपंच प्रवीण सैनी, रामे तंवर रामगढ़, जयपाल राघव, रॉबिन राव, अजय यादव दिनेश यादव, लाल त्यागी, सुभाष सरपंच सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker