Gurugram News Network – यदि आपके पास किसी बैंक कर्मचारी का फोन आए और इंटरनेट बैंकिंग प्रयोग न करने पर वह आपका बैंक खाता व एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की बात कहे तो सावधान हो जाएं। ऐसे फर्जी बैंक कर्मचारी आपसे डिटेल लेकर आपका बैंक खाता खाली कर देंगे। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में देवीलाल नगर निवासी इरफान ने कहा कि उन्हें 20 जुलाई को एक व्यक्ति की फोन आया जिसने स्वयं को बैंक अधिकारी बताया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे इंटरनेट बैंकिंग प्रयोग करने के बारे में पूछा। इस पर इरफान ने इंकार कर दिया। इस पर कथित बैंक अधिकारी ने एटीएम कार्ड के बारे में पूछा और उसका बैंक खाता व एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की बात कही। इस पर इरफान घबरा गया।
इरफान ने जब खाते को ब्लॉक करने से मना किया तो आरोपी ने उससे एटीएम कार्ड की डिटेल पूछ ली। इसके बाद उसके मोबाइल पर ओटीपी आए जिसे बताते ही इरफान के बैंक खाते से करीब एक लाख रुपए निकल गए। इस पर उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत को जांच में सही पाया जिसके बाद रविवार देर शाम केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।