Gurugram News Network

गांवदिल्ली एनसीआरदेशशहरहरियाणा

सरल केंद्र,मोटर व्हीकल रिकार्ड रूम,आरटीए ऑफिस के रिकार्ड रूम में बढ़ेगी चौकसी

एसडीएम ने नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम के साथ लघु सचिवालय भवन की सभी मंजिलों का अवलोकन किया। उन्होंने देखा कि कई स्थानों पर बिजली, सीसीटीवी कैमरा, जनरेटर, एसी, एलईडी स्क्रीन आदि की तारें अस्त-व्यस्त ढंग से लटकी हुई हैं, जिनमें कभी भी शार्ट सर्किट हो सकता है।

Gurugram News Network – एसडीएम रविंद्र कुमार व नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने सफाई व्यवस्था में सुधार लाने तथा आकस्मिक आपदा से बचाव के उपाय क्रियान्वित करने के लिए लघु सचिवालय भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। लघु सचिवालय परिसर में पड़े कूड़े के ढेर से धुआं सुलगने तथा आसपास स्थित महत्वपूर्ण रिकार्ड रूम को इस प्रकार की घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिए उपायुक्त ने एसडीएम रविंद्र कुमार को बिल्डिंग का मुआयना करने के निर्देश दिए थे।

एसडीएम ने नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम के साथ लघु सचिवालय भवन की सभी मंजिलों का अवलोकन किया। उन्होंने देखा कि कई स्थानों पर बिजली, सीसीटीवी कैमरा, जनरेटर, एसी, एलईडी स्क्रीन आदि की तारें अस्त-व्यस्त ढंग से लटकी हुई हैं, जिनमें कभी भी शार्ट सर्किट हो सकता है। इसी प्रकार सचिवालय परिसर के आसपास वृक्षों की अधिकता के कारण सूखे पत्ते के ढेर लगे रहते हैं। यहां आने वाले नागरिक और कुछ कर्मचारी कहीं भी कूड़ा-कर्कट डाल देते हैं। जिस कारण कचरे के ढेर में कभी भी आग सुलगने की आशंका बनी रहती है।

सरल केंद्र, मोटर व्हीकल रिकार्ड रूम, आरटीए ऑफिस रिकार्ड रूम आदि का निरीक्षण करने के बाद एसडीएम ने कहा कि सचिवालय परिसर की सफाई व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद बनाया जाएगा तथा प्रमुख स्थानों पर बड़े डस्टबिन रखवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग का फायर सेफ्टी प्लान लोकनिर्माण विभाग ने स्वीकृति के लिए मुख्यालय रखा है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 1.5 करोड़ रूपए है। यह प्लान लागू होने तक भवन के कमरों में रोशनदान की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा केबल ट्रे, डक तथा शॉफ्ट लगवा कर बिखरी हुई तारों को सही ढंग से लगवाया जाएगा।

नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने बताया कि सचिवालय परिसर में एसडीएम ऑफिस, जिला राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, सरप्लस, उपायुक्त कार्यालय की शाखाओं के रिकार्ड रूम स्थापित हैं। इन कमरों में विशेष रूप से अग्नि सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। सचिवालय में सीवरेज सिस्टम की सफाई करवाई जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ डीआइओ विभु कपूर, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चरणदीप सिंह राणा, डीएसईओ विनोद वर्मा, बीएंडआर इलेक्ट्रिकल के एसडीओ राममेहर, जेई जुनैद, डीआरओ ऑफिस की अधीक्षक प्रवीन, आपदा प्रबंधन परियोजना अधिकारी पूनम इत्यादि मौजूद रहे।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker