ZIM vs SA 1st Test: जिम्बाब्वे ने WTC Champions को दिखाया अपना जलवा, पहले दिन की शुरुआत में दिखाए तारे
2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी सूखे को खत्म करने वाली साउथ अफ्रीका अब जिम्बाब्वे दौरे पर है

ZIM vs SA 1st Test: 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी सूखे को खत्म करने वाली साउथ अफ्रीका अब जिम्बाब्वे दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिम्बाब्वे ने क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
केसव महाराज ने टॉस जीता
साउथ अफ्रीका के कप्तान केसव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला अब तक गलत साबित होता दिख रहा है। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को दिन में स्टार बना दिया। टीम ने पहले दिन के पहले सेशन में चार विकेट गंवा दिए।

साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत
साउथ अफ्रीका को पहला झटका 3 के स्कोर पर लगा। तनाका चिवांगा ने टोनी डी जोरजी को आउट किया। जोरजी खाता भी नहीं खोल सके। शुरुआती विकेट गंवाने के बाद मैथ्यू ब्रिट्जके और वियान मुल्डर ने पारी को संभाला। दोनों ने 18 रन जोड़े थे, तभी तनाका ने ब्रिट्जके को पवेलियन भेज दिया। वे 45 गेंदों पर 13 रन ही बना सके।

अपने अगले ही ओवर में तनाका चिवांगा ने डेविड बेडिंगम को क्रेग इरविन के हाथों कैच आउट करवा दिया। डेविड बेडिंगम भी बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए। 23 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को तीन हार का सामना करना पड़ा था। वियान मुल्डर और लुअन-ड्रे प्रीटोरियस ने चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े थे। इसके बाद मुल्डर रन आउट हो गए। उन्होंने 47 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। मुल्डर ने एक चौका भी लगाया।










