Haryana New Highway: जींद से दिल्ली अब सिर्फ सवा घंटे में पहुँच जाओगे, 1380 करोड़ की लागत में जल्द बनकर तैयार होगा नया हाईवे
हरियाणा में अब वाहन चालकों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. जल्द ही अब राजधानी के सफर को चार चाँद लगने जा रहे हैं. आपको बता दें कि नया नेशनल हाईवे NH-352A जो जींद को दिल्ली से कनेक्ट करेगा का निर्माण जोरों शोरों से जारी है.

Haryana New Highway: हरियाणा में अब वाहन चालकों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. जल्द ही अब राजधानी के सफर को चार चाँद लगने जा रहे हैं. आपको बता दें कि नया नेशनल हाईवे NH-352A जो जींद को दिल्ली से कनेक्ट करेगा का निर्माण जोरों शोरों से जारी है.
आपको बता दें इसका पहला चरण पूरा भी हो चुका है। इस हाईवे के शुरू होते ही जींद से दिल्ली पहुंचना अब बेहद आसान और तेज़ हो जाएगा। इस हाईवे का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरा चरण तेजी से आगे बढ़ रहा है।
हाईवे की कुल लंबाई और इसके दोनों छोरों पर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए निर्माण एजेंसियां कार्य में कोई ढिलाई नहीं बरत रही हैं। जानकारी के अनुसार, यह हाईवे जीटी रोड (NH-44) से शुरू होगा और सोनीपत तथा गोहाना होते हुए जींद तक पहुंचेगा।
इसका मतलब है कि दिल्ली और हरियाणा के बीच अब एक सीधा, व्यवस्थित और तेज़ रास्ता बन जाएगा जो ट्रैफिक की भीड़ से बचाएगा और समय की बचत करेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 1380 करोड़ रुपये आंकी गई है। केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से इस परियोजना को प्राथमिकता दी गई है।

जिससे हाईवे निर्माण में तेजी आई है। इतना बड़ा निवेश इस क्षेत्र के इन्फ्रास्ट्रक्चर को एक नई दिशा देगा। फिलहाल जींद से दिल्ली जाने के लिए गोहाना, सोनीपत या रोहतक जैसे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है।
जिससे यात्रा का समय बढ़ जाता है। लेकिन NH-352A के शुरू होते ही दिल्ली पहुंचने में केवल सवा घंटे (1 घंटा 15 मिनट) का समय लगेगा। यह खासकर रोजाना अप-डाउन करने वालों और व्यापारिक यात्राओं के लिए बड़ी राहत होगी।नए रास्ते के चलते चंडीगढ़-दिल्ली का सफर ढाई घंटे तक कम हो जाएगा। Haryana New Highway










