Yamuna Authority: जेपी एसोसिएट्स विवाद में बड़ी राहत, अब 13 सबलेसी करा सकेंगे रजिस्ट्री, 9 हजार से ज्यादा खरीदारों को फायदा
High Court: जेपी एसोसिएट्स से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे विवाद में अब बड़ी राहत की खबर सामने आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 मार्च 2025 के आदेश के बाद 13 सबलेसी डेवलपर्स अब यमुना प्राधिकरण के जरिए अपने भूखंडों की रजिस्ट्री करा सकेंगे। इससे करीब 9902 फ्लैट और 3230 प्लॉट के खरीदारों के लिए रास्ता साफ हो गया है।

High Court: जेपी एसोसिएट्स से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे विवाद में अब बड़ी राहत की खबर सामने आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 मार्च 2025 के आदेश के बाद 13 सबलेसी डेवलपर्स अब यमुना प्राधिकरण के जरिए अपने भूखंडों की रजिस्ट्री करा सकेंगे। इससे करीब 9902 फ्लैट और 3230 प्लॉट के खरीदारों के लिए रास्ता साफ हो गया है।
यह जमीन जेएएल की सहायक कंपनी जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स को 2009-10 में स्पोर्ट्स सिटी विकसित करने के लिए विशेष विकास क्षेत्र योजना के तहत आवंटित की गई थी। इसके अलावा, इस आदेश में कोर्ट ने बिल्डर के उप-किराएदारों के अधिकार सुरक्षित रखे थे, जिन्होंने बिल्डर से ग्रुप हाउसिंग और प्लॉट स्कीम विकसित करने के लिए जमीन खरीदी थी।
अगर ये उप-पट्टे रद्द होते हैं, तो इन डेवलपर्स की जमीन भी खतरे में पड़ जाएगी। कोर्ट ने यीडा को खुद पट्टादाता की भूमिका निभाने और उन्हीं शर्तों पर इन डेवलपर्स के साथ नया पट्टा समझौता करने का आदेश दिया था। इसके नियम और शर्तें जेएएल के साथ तय की गई शर्तें ही रहेंगी। हालांकि, यीडा को अपना कर्ज वसूलने का अधिकार दिया गया था।
कोर्ट ने यीडा को सभी उप-पट्टेदारों को चार सप्ताह के भीतर पंजीकरण करने के लिए नोटिस भेजने का आदेश दिया था। इसके अलावा, 12 सप्ताह के भीतर सार्वजनिक नोटिस देने और रजिस्ट्री से संबंधित सभी जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के आदेश हैं। इसके बाद, उप-किराएदारों को आठ सप्ताह के भीतर नया पट्टा हस्ताक्षरित करना होगा।
प्राधिकरण ने ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। यीडा के मुताबिक 13 उप किरायेदारों के भूखंडों की रजिस्ट्री कराने के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया है। जहां उप किरायेदार अपने कागजात अपलोड कर सकते हैं। उप किरायेदारों को 21 जून तक प्राधिकरण पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इन 13 परियोजनाओं में कुल 9902 फ्लैट और 3230 भूखंड हैं। पोर्टल का संबंधित लिंक यीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर है।
कितने प्रोजेक्ट और फ्लैट?

इम्पेरिया होम्स प्लानर्स- सेक्टर 25 में 629 फ्लैट
रॉयल होमटाउन प्लानर्स- 480 फ्लैट जिनमें 224 बिक चुके।

पैरामिड टाउनशिप- दो हिस्सों में कुल 615 फ्लैट
गौर सन्स- सेक्टर 19 में दो इमारतों वाले प्रोजेक्ट में 3104 फ्लैट

सॉलिटेयर रियल इन्फ्रा- एक टावर क्लस्टर में 2250 फ्लैट
गौर सन्स की एक और स्कीम- सेक्टर 19 में 3230 प्लॉट जिनमें से 1091 बिके।
प्रेसिडेंसी इन्फ्रा हाइट्स, एमएसए डेवलपर्स, वीजीए बिल्डटेक और इम्पेरिया स्ट्रक्चर- 2824 फ्लैट











