Saheli Smart Card: दिल्ली की महिलाओं को अब मिलेगा बिल्कुल फ्री सफर, ऐसे बनेगा सहेली स्मार्ट कार्ड, जानिए पूरी प्रक्रिया
Delhi News: दिल्ली सरकार महिलाओं को फ्री सफर का लाभ देने के लिए अब ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ योजना शुरू करने जा रही है। यह पिंक कलर का स्मार्ट कार्ड दिल्ली की महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा की सुविधा देगा। इसी के साथ एक ही कार्ड से मेट्रो और बस दोनों में यात्रा भी संभव होगी।

Saheli Smart Card: दिल्ली सरकार महिलाओं को फ्री सफर का लाभ देने के लिए अब ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ योजना शुरू करने जा रही है। यह पिंक कलर का स्मार्ट कार्ड दिल्ली की महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा की सुविधा देगा। इसी के साथ एक ही कार्ड से मेट्रो और बस दोनों में यात्रा भी संभव होगी।
डीटीसी बसों में नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को भी लागू करने की तैयारी है, ताकि लोग एक ही कार्ड के जरिए बस और मेट्रो, दोनों में सफर कर सकें। दोनों तरह के कार्ड जारी करने के इच्छुक बैंकों की तलाश के लिए और उन्हें अपने पैनल में शामिल करने के लिए डीटीसी प्रबंधन ने सोमवार को एक एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (EOI) नोटिस जारी किया है।
इच्छुक बैंक 17 जुलाई तक बिड जमा करा सकेंगे। डीटीसी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि NCMC कार्ड जहां सभी बस यात्रियों के लिए जारी किए जाएंगे, वहीं दिल्ली की महिलाओं और ट्रांसजेंडरों को बसों में फ्री सफर की सुविधा देने के लिए अलग से पिंक कार्ड जारी किए जाएंगे।
इस कार्ड को जारी करने से पहले महिलाओं का वेरिफिकेशन करके यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वो दिल्ली की ही निवासी है, न कि एनसीआर के किसी इलाके की। इसके लिए महिलाओं को एक फार्म भरकर आवेदन देना होगा और उसके साथ आधार कार्ड, वोटर आई, राशन कार्ड जैसे अपने किसी अधिकृत सरकारी पहचान पत्र की कॉपी भी लगानी होगी।

कार्ड जारी करने वाले बैंक के कर्मचारी केवाईसी प्रक्रिया के माध्यम से वेरिफिकेशन करेंगे, जिसके बाद महिलाओं को पिंक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा। यह कार्ड भी NCMC कार्ड की तरह ही होगा, लेकिन इसकी खूबी यह होगी कि इस कार्ड से महिलाएं बसों में फ्री सफर कर सकेंगी और मेट्रो में इसी के जरिए यात्रा के किराए का भुगतान कर सकेंगी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पिंक टिकट को अभी बंद नहीं किया जा रहा है।सहेली स्मार्ट कार्ड राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) फ्रेमवर्क के तहत जारी किया जाएगा। यह नाम और फोटो वाला एक पर्सनल स्मार्ट कार्ड कागज होगा।यह पिंक टिकट सिस्टम की जगह नहीं लेगा। इसे अतिरिक्त सुविधा के रूप में शुरू किया जाएगा। कार्ड की पात्रता के लिए दिल्ली का वास्तविक निवासी होना चाहिए। इसके लिए निवास का वैध प्रमाण होना चाहिए।
How to register?
आधिकारिक डीटीसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के दौरान एक सहभागी बैंक चुनें। फुल केवाईसी (आधार, पैन, पते का प्रमाण) पूरा करने के लिए बैंक ब्रांच में जाएं। वेरिफिकेशन के बाद आवेदक के रिजिडेंशियल पर कार्ड भेजा जाएगा।
How will the card be activated?
उपयोग से पहले कार्ड को डीटीसी के आटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसीएस) के माध्यम से एक्टिवेट किया जाना चाहिए। मेट्रो और अन्य ट्रांसपोर्ट सिस्टम में उपयोग के लिए इसे टॉप-अप किया जा सकता है, लेकिन फ्री राइड का लाभ वहां लागू नहीं होता। Saheli Smart Card












