लेपर्ड ट्रेल पर महिला इंजीनियर की मौत, बाइक राइंडिग के लिए नोएडा से आई थी ग्रुरुग्राम

सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजन वापस लखनऊ लौट गए। पिता ने बताया कि कुछ समय पहले सोमिता के भाई की भी स्वीमिंग पूल मे डूबने से मौत हो गई थी। उनकी एक बेटी लखनऊ में रहती है। इस हादसे के बाद वह टूट गए हैं। उन्होंने पुलिस को कार चालक और राइडर ग्रुप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

Gurugram News Network – लेपर्ड ट्रेल में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय इंजीनियर युवती की मौत हो गई। वह नोएडा से बाइक पर गुरुग्राम में घूमने के लिए आई थी। रविवार को वापस जाते समय लेपर्ड ट्रेल रेस्टोरेंट के सामने कार कार से बाइक की भिडंत हो गई। भिंडत इतनी तेज थी कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवती के शव को अस्पताल में पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक युवती की पहचान 28 वर्षीय सोमिता निवासी हुसैनगंज लखनऊ के रूप में हुई। घटना की सूचना पर युवती के पिता महेंद्र पाल सिंह रविवार शाम को गुरुग्राम में पहुंचे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने कार चालक और बाइक राइडर ग्रुप के खिलाफ बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज किया।

सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजन वापस लखनऊ लौट गए। पिता ने बताया कि कुछ समय पहले सोमिता के भाई की भी स्वीमिंग पूल मे डूबने से मौत हो गई थी। उनकी एक बेटी लखनऊ में रहती है। इस हादसे के बाद वह टूट गए हैं। उन्होंने पुलिस को कार चालक और राइडर ग्रुप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

पुलिस को सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में एक युवती के दुर्घटनाग्रस्त होकर पहुंचने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर वह अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में पहुंचकर पता चला कि मृतका की मौत हो चुकी है। मृतका की पहचान 28 वर्षीय लखनऊ के हुसैनगज निवासी सोमिता के रूप में हुई। वह पेशे से इंजीनियर थी और नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करती थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि सोमिता सिंह लाल रंग की जी 310-बीएमडब्ल्यू (डीएल3एसईएम-4946) स्पोर्ट्स बाइक पर सवार थी। शनिवार शाम को नोएडा के ही बाइक राइडिंग ग्रुप के साथ गुरुग्राम में लैपर्ड कैफे आई थी। लेपर्ड ट्रेल रोड पर उसका एक्सीडेंट वरना कार से हो गया। एक्सीडेंट में युवती गंभीर रूप से घायल हुई। उसे मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पिता महेंद्र पाल सिंह की ओर से गुरुग्राम के बादशाहपुर थाने में दी गई शिकायत के अनुसार रविवार को सुबह लगभग दस बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी सोमिता सिंह का एक्सीडेंट गुरुग्राम में हो गया है। इसमें उसकी मौत हो गई है। शिकायत में बताया कि घटना किसी बाइक राइडर ग्रुप द्वारा संचालित बाइक से गिरने के कारण हुई है।

रविवार शाम को वह गुरुग्राम पहुंचे और शव की शिनाख्त की। उन्होंने पुलिस से गुजारिश की है कि दोषी बाइक राइडर ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की जाए और इसके संचालक को सजा दी जाए।

सोमिता ने आठ महीने पहले की नोएडा में कंपनी जॉइन की थी। उसकी कंपनी में कुछ युवा लेट्स राइड इंडिया ग्रुप में राइड पर जाते थे। इसलिए, सोमिता भी परिवार को बताए बिना ही स्पोर्ट्स बाइक की ट्रेनिंग ले रही थी। लेट्स राइड एकेडमी महिलाओं को स्पोर्ट्स बाइक की ट्रेनिंग देती है और स्पोर्ट्स बाइक किराए पर भी देती है।

जिस बाइक से सोमिता का एक्सीडेंट हुआ, वह भी इसी एकेडमी से किराए पर ली गई थी। इसके बाद वह नोएडा के सेक्टर-135 से महिलाओं के राइडर्स ग्रुप के साथ गुरुग्राम आई थी। इसमें 20 से 25 महिला राइडर्स थीं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!