Gurugram Weather: गुरुग्राम में आज होगी बारिश या सताएगी भयंकर गर्मी? चेक करो लैटस्ट वेदर अपडेट
Weather Update: गुरुग्राम में आज गर्मी व बारिश दोनों का अलर्ट जारी है। कभी तो गुरुग्राम में इतनी बारिश हो जाती है की सड़कें लबालब हो जातीं हैं और कभी तेज धूप जीना मुश्किल कर देती है। 4 और 5 जुलाई को शहर में तेज धूप और उमस भरी गर्मी जारी रहने की संभावना जताई गई।

Gurugram Weather: गुरुग्राम में आज गर्मी व बारिश दोनों का अलर्ट जारी है। कभी तो गुरुग्राम में इतनी बारिश हो जाती है की सड़कें लबालब हो जातीं हैं और कभी तेज धूप जीना मुश्किल कर देती है। 4 और 5 जुलाई को शहर में तेज धूप और उमस भरी गर्मी जारी रहने की संभावना जताई गई।
गुरुग्राम वेदर टुडे 5 जुलाई
आज गुरुग्राम में गर्मी का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुग्राम में आज बारिश हो सकती है पर पक्का नहीं कह सकते। 5 जुलाई 2025 को गुरुग्राम में पारा 38.2 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ने वाला है, और न्यूनतम तापमान 32.2 डिग्री रहेगा। अगले 6 दिनों का मौसम पूर्वानुमान बता रहा है कि गुरुग्रामवासियों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है। दिन में धूप की तपिश रहेगी, लेकिन हल्की उमस भी परेशान कर सकती है।
गुरुग्राम वेदर forecast
गुरुग्राम का मौसम अगले 6 दिनों तक गर्म रहेगा। शनिवार (6 जुलाई) को तापमान 41 डिग्री तक पहुंचेगा, जो इस हफ्ते का सबसे गर्म दिन हो सकता है। रविवार को पारा 37.8 डिग्री, सोमवार को 35.1 डिग्री, मंगलवार को 38 डिग्री, और बुधवार को 35.5 डिग्री तक रहेगा। बारिश को लेकर अलर्ट तो है पर बादल बरसने की संभावनाएं कम जताई जा रही हैं। Gurugram Weather