UP Weather: यूपी के इन 24 जिलों में जारी हो गया बारिश का अलर्ट, चेक करें अपने जिले का वेदर

Weather Update: चिलचिलाती गर्मी से काफी दिनों से लोगों का बुरा हाल था। लेकिन कल की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पश्चिमी जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश की संभावना है।

UP Weather: चिलचिलाती गर्मी से काफी दिनों से लोगों का बुरा हाल था। लेकिन कल की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पश्चिमी जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश की संभावना है।

यूपी वेदर टुडे 5 जुलाई

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज,मिर्जापुर, बलमपुर व अन्य आसपास के इलाकों मे भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी पूर्वानुमान बताए गए हैं। साथ ही 40 से अधिक जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी वेदर फोरकास्ट

रविवार को पश्चिमी जिले सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर और आसपास के जिलों में अत्यधिक भारी बरसात के संकेत मिल रहे हैं। इसका असर गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और पीलीभीत में भी बदरा जमकर बरसने वाले हैं। UP Weather

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!