YouTube से सीखी हत्या की साजिश: Gurugram में मौसी के लड़के का कत्ल, 14 साल पुरानी रंजिश में 10 लाख की सुपारी
अपराध शाखा पालम विहार के इंचार्ज निरीक्षक जयबीर के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुरुदत्त शर्मा निवासी रोहतक को देहरादून से और उसके साथी अनिल निवासी बागपत को मुजफ्फरनगर से दबोचा।

YouTube : गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर-37डी में हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए मुख्य आरोपी ने अपने ही मौसी के लड़के की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम देने के लिए यूट्यूब वीडियो का सहारा लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह पूरी हत्या 14 साल पुराने व्यावसायिक विवाद और आपसी रंजिश का नतीजा थी।
6 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली थी कि रामा पार्क के पास एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में पड़ा है। मृतक की पहचान संजय शर्मा (50 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से पहले संजय की कार को टक्कर मारी और जैसे ही वह नीचे उतरे, मुख्य आरोपी गुरुदत्त ने उन्हें गोली मार दी। आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर यह सीखा था कि हत्या के बाद पुलिस की नजरों से कैसे बचा जाए और साक्ष्यों को कैसे मिटाया जाए।

अपराध शाखा पालम विहार के इंचार्ज निरीक्षक जयबीर के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुरुदत्त शर्मा निवासी रोहतक को देहरादून से और उसके साथी अनिल निवासी बागपत को मुजफ्फरनगर से दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गुरुदत्त ने रेकी करने और वारदात में मदद के लिए बस चालक अनिल को 10 लाख रुपए दिए थे।
आरोपी गुरुदत्त और मृतक संजय शर्मा ने वर्ष 2011-12 तक क्रेशर बजरी का संयुक्त व्यापार किया था। व्यापार बंद होने के बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव था, जो समय के साथ गहरी रंजिश में बदल गया। इसी का बदला लेने के लिए गुरुदत्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की खौफनाक साजिश रची।










