Weather Update : बारिश अभी बाकी है मेरे दोस्त ! अगले तीन दिन गुरुग्राम में बारिश का अनुमान
चौधरी चरण सिंह हरियाणा विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक हरियाणा के कई जिलो में बारिश के आसार बन रहे हैं ।

Weather Update : भले ही उत्तर भारत से मॉनसून की विदाई हो चुकी हो लेकिन बारिश अभी बाकी है । मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले तीन दिनों तक गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होगी जिससे मौसम में ठंडक आएगी और फिर शुरुआत होगी सर्दियों के मौसम की ।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक हरियाणा के कई जिलो में बारिश के आसार बन रहे हैं । अगले महीने 3 तारीख को तो हरियाणा के 13 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है ।

कहां कहां बारिश का अनुमान ?
मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से हरियाणा के कई जिलो में मौसम में बदलाव हुआ है जिसका असर अगले तीन दिनों तक देखा जाएगा । 3 अक्टूबर तक मौसम बदलता रहेगा । बीच बीच में पूरे दक्षिण हरियाणा में हल्की बारिश भी हो सकती है ।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिन झज्जर, महेन्द्रगढ, गुरुग्राम, रेवाड़ी, पलवल, नूंह, चरखी दादरी, फरीदाबाद, करनाल, पानीपत, सोनीपत में हल्की बारिश हो सकती है । आज सुबह से ही गुरुग्राम के आसमान में बादल छाए हुए हैं । सुबह से धूप नहीं निकली है । Mausam Update I Aaj Ka Mausam










