Weather Update : Delhi NCR और Gurugram में सर्दी का रिकॉर्डतोड़ सितम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद के लिए अगले 48 घंटों का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।

Weather Update : गुरुग्राम में रविवार को मौसम ने अपने पिछले 9 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया । सोमवार को भी गुरुग्राम में तापमान बेहद कम दर्ज किया गया है जिसकी वजह से लोगों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है । रविवार को गुरुग्राम में 4.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जो कि सामान्य से बेहद कम है । वहीं आज भी गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस है ।

उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold Wave) का कहर जारी है। सोमवार की सुबह दिल्लीवासियों के लिए इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह साबित हुई । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2.9°C से 4.8°C के बीच दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है।

मौसम विभाग ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’

मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद के लिए अगले 48 घंटों का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। विभाग का कहना है कि बर्फीली हवाओं के कारण अगले दो-तीन दिनों तक ठिठुरन बनी रहेगी और धूप निकलने के बावजूद राहत मिलने की उम्मीद कम है।

दिल्ली-एनसीआर के मौसम की मुख्य बातें:

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 14 जनवरी तक राहत के आसार नहीं हैं। रात के समय तापमान और गिर सकता है। हालांकि, 15 जनवरी के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी और बादलों की आवाजाही शुरू हो सकती है।

सावधानी बरतें: प्रशासन ने बुजुर्गों और बच्चों को सुबह-शाम की ठंड से बचने और गर्म कपड़ों का उचित उपयोग करने की सलाह दी है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!