National Youth Day पर नितिन नबीन की भव्य अगवानी करेगा युवा मोर्चा; सैकड़ों बाइकों का निकलेगा काफिला।
सीएम नायब सैनी और तेजस्वी सूर्या की मौजूदगी में होगा युवा सम्मेलन।

National Youth Day पर भगवामय हुआ गुरुग्राम: ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा, ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकेंगे कार्यकर्ता और एंबियंस मॉल से ‘गुरुकमल’ तक सजेगा कमल
गुरुग्राम: राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर आज गुरुग्राम की धरती युवा जोश और भाजपाई उत्साह से सराबोर होने वाली है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के प्रथम गुरुग्राम आगमन को लेकर शहर पूरी तरह से ‘कमलमय’ हो चुका है। सड़कों के दोनों ओर लहराते पार्टी के झंडे और गूंजते नारे इस स्वागत समारोह की भव्यता को दर्शा रहे हैं।


बाइकों का काफिला और अभूतपूर्व स्वागत तय कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर लगभग 12 बजे जब कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन एंबियंस मॉल के समीप पहुंचेंगे, तो प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में युवाओं की एक विशाल टोली उनकी अगवानी करेगी। यहाँ से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी सैकड़ों बाइकों पर सवार होकर, हाथों में पार्टी का झंडा थामे, एक विशाल विजय जुलूस के रूप में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई करेंगे।
ड्रोन से पुष्प वर्षा और सजी हुई सड़कें एंबियंस मॉल से लेकर ‘गुरुकमल’ कार्यालय तक का रास्ता उत्सव के मैदान जैसा प्रतीत हो रहा है। स्वागत की कमान युवाओं ने संभाली है, जहाँ रास्ते में करीब एक दर्जन स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा का भव्य प्रबंध किया गया है। विशेष आकर्षण ड्रोन से होने वाली फूलों की बारिश होगी, जो कार्यक्रम की आधुनिकता और उत्साह को प्रदर्शित करेगी।
मंच पर जुटेगा दिग्गजों का जमावड़ा ‘गुरुकमल’ कार्यालय के समीप बने विशाल पंडाल में आयोजित इस सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सहित दो दर्जन से अधिक दिग्गज नेता मंच की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर नितिन नबीन एक विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे, जो युवाओं को प्रेरणा देने वाली होगी।
विवेकानंद की सीख और युवा संकल्प स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) को समर्पित इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना है। मीडिया प्रभारी के अनुसार, ढोल-नगाड़ों की थाप और कार्यकर्ताओं के गगनभेदी नारों के साथ यह आयोजन गुरुग्राम के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा।












