Weather Update : कोहरे में लिपटा आधा गुरुग्राम, दिल्ली-एनसीआर में हवा हुई जहरीली, बढ़ी लोगों की परेशानी

Weather Update : दिल्ली-एनसीआर समेत गुरुग्राम में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है । शनिवार सुबह आधा गुरुग्राम घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर, वायु प्रदूषण ने हालात और गंभीर कर दिए हैं। गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे हवा जहरीली हो गई है । सुबह सुबह गुरुग्राम का मौसम लगभग साफ था लेकिन साढे 8 बजे के बाद अचानक ही कई इलाकों में घना कोहरा छा गया । गुरुग्राम के कई इलाकों में हल्की हल्की धूप भी नज़र आई ।

कोहरे और प्रदूषण का डबल अटैक

मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही नमी बढ़ने से कोहरे का असर और तेज हो गया है। सुबह के समय गुरुग्राम, सोहना, मानेसर और आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक सिमट गई। वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

सांस लेना हुआ मुश्किल

जहरीली हवा का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों पर पड़ रहा है। लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही है। डॉक्टरों ने बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने और मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

ट्रैफिक और उड़ानों पर असर

घने कोहरे के कारण गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे, एनएच-48 और शहर की अंदरूनी सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा। कई जगहों पर वाहन रेंगते नजर आए। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कुछ उड़ानों के समय में देरी की खबरें सामने आई हैं।

GRAP और प्रशासन अलर्ट

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है। GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के तहत निर्माण कार्यों पर रोक, डीजल वाहनों पर सख्ती और औद्योगिक गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई गई है। लोगों से अपील की गई है कि निजी वाहनों का कम इस्तेमाल करें और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दें।

आगे क्या कहता है मौसम विभाग ?

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2–3 दिनों तक कोहरा और प्रदूषण से राहत मिलने के आसार कम हैं। सुबह और रात के समय हालात और बिगड़ सकते हैं।

सलाह:

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!