Thar Car Fire : सेप्टिक टैंक के गड्ढे का विवाद : खौफ़नाक बदला, घर के बाहर खड़ी कारों को किया आग के हवाले, 3 गिरफ्तार

Thar Car Fire : गुरुग्राम जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र में पुराने विवाद की रंजिश के चलते दो कारों में आग लगाने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आधी रात को दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, दिनांक 16 दिसंबर 2025 को थाना बिलासपुर के अंतर्गत आने वाल सिधरावली गांव के एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि 15/16 दिसंबर की रात करीब 2 बजे उसके घर के बाहर खड़ी थार कार पर अज्ञात व्यक्तियों ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। आग की चपेट में पास में खड़ी वैगन-आर कार भी आ गई, जिससे दोनों वाहन पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

मानेसर से तीनों आरोपी गिरफ्तार
मामले की जांच के दौरान पुलिस थाना बिलासपुर की टीम ने सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए 18 दिसंबर 2025 को मानेसर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल (27) निवासी वजीराबाद, सुभाष (39) निवासी सिधरावली और वारिस शेख (27) निवासी बशरतपुर, जिला उत्तर-दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।


एक साल पुरानी रंजिश बनी वजह
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सुभाष और शिकायतकर्ता आपस में पड़ोसी हैं। करीब एक वर्ष पहले सेप्टिक टैंक के गड्ढे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी रंजिश को लेकर सुभाष, उसकी बहन, बहन का बेटा राहुल और वारिश शेख एक ईको गाड़ी में सवार होकर शिकायतकर्ता के घर पहुंचे। आरोप है कि वारिश शेख ने अन्य आरोपियों के कहने पर दोनों कारों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।










