Weather Report : नवंबर में होने लगी कड़ाके की ठंड, तोड़ा तीन साल रिकॉर्ड, NCR में सबसे ठंडा गुरुग्राम

Weather Report : दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने इस बार नवंबर की शुरुआत में ही रफ्तार पकड़ ली है । तापमान लगातार नीचे जा रहा है और हालात ऐसे हैं कि दिल्ली की ठंड शिमला जैसी महसूस हो रही है। सप्ताह की शुरुआत में दर्ज तापमान ने पिछले तीन वर्षों का न्यूनतम रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।
राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.7°C रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 3.6 डिग्री कम है। वहीं पहाड़ी शहर शिमला का तापमान लगभग 8.5°C रहा, जो दिल्ली के बराबर है । भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 17 नवंबर की ठंड ने पिछले तीन साल में नवंबर महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । इससे पहले नवंबर में सबसे कम तापमान 29 नवंबर 2022 को 7.3°C दर्ज हुआ था।

एनसीआर का तापमान
नोएडा: 11–12°C
गाजियाबाद: 12°C
गुरुग्राम: 10°C
IMD के रिकॉर्ड बताते हैं कि नवंबर में न्यूनतम तापमान 2023 में 9.2°C और 2024 में 9.5°C रहा था। इस बार पारा इन दोनों वर्षों से अधिक नीचे गया है । मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी दिनों में यदि बारिश होती है तो तापमान और तेजी से गिरेगा । फिलहाल सुबह 8:30 बजे दिल्ली में नमी 92% दर्ज की गई । दिन का अधिकतम तापमान 26°C के आसपास रहने का अनुमान है।
कई राज्यों में पारा नीचे, शीतलहर की चेतावनी

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6°C से 3.0°C तक कम रहा है । तेलंगाना में तापमान सामान्य से 5°C तक नीचे चला गया है। मध्य प्रदेश में भी ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज हुआ है। 18 और 19 नवंबर को शीतलहर और गंभीर शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी और हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में कोहरा भी बढ़ने लगा है, जिससे सुबह व देर रात ठंड अधिक महसूस होगी । (आज का मौसम) (Today’s Weather)












