Gurugram News: गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग की सर्विस रोड पर जलभराव बना जानलेवा संकट

हरियाणा के गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर बरसाती नाले की खराब ढाल और लापरवाह सफाई व्यवस्था के कारण जलभराव की गंभीर समस्या बन चुकी है। हल्की बारिश होते ही कई स्थानों पर जमा पानी राहगीरों और वाहन चालकों के लिए जानलेवा खतरा बन गया है।

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर बरसाती नाले की खराब ढाल और लापरवाह सफाई व्यवस्था के कारण जलभराव की गंभीर समस्या बन चुकी है। हल्की बारिश होते ही कई स्थानों पर जमा पानी राहगीरों और वाहन चालकों के लिए जानलेवा खतरा बन गया है।

स्थानीय पार्षद और नागरिकों ने कई बार शिकायतें करने के बावजूद एनएचएआई और उसकी देखरेख करने वाली एजेंसी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।हाल ही में गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ सर्विस रोड के साथ बने बरसाती नालों की सफाई पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे। हालांकि, सफाई कार्यों में बरती गई लापरवाही और रखरखाव करने वाली एजेंसी के अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा अब वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।

घांमडौज टोल से लेकर एलिवेटेड मार्ग की सर्विस रोड पर हल्की बारिश होने पर भी 10 से 12 स्थानों पर पानी जमा हो जाता है। यह जमा पानी लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। सबसे ज्यादा जलभराव जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी के पास और हरियाणा के भूतपूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय राव धर्मपाल के सोहना में चुंगी नंबर एक पर बने फार्म हाउस के निकट हो रहा है।

जानलेवा हादसे का डर और अधिकारियों की चुप्पी सर्विस रोड पर जमा बरसाती पानी को लेकर एलिवेटेड मार्ग की देखरेख करने वाली एजेंसी और एनएचएआई के अधिकारी पूरी तरह से बेखबर बने हुए हैं। जमा पानी के साथ किसी नाले का ढक्कन खुला होने की आशंका से कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है। मार्ग की देखरेख करने वाली एजेंसी केवल एक-दो बार ट्रैक्टर के पंप लगाकर पानी निकालने की खानापूर्ति करती है।

इस सर्विस मार्ग से प्रतिदिन 15 से 20 हजार छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। जमा पानी से सड़क में बड़े गड्ढे (मेनहॉल) बनने का भी डर बना रहता है, जिससे स्कूटी और बाइक सवार जान हथेली पर रखकर इस पानी में से निकलते हैं। एनएचएआई और एलिवेटेड मार्ग की देखरेख करने वाली एजेंसी के अधिकारी जनसमस्या को लेकर जवाब देने से कतरा रहे हैं।

एसडीएम को शिकायत, कांवड़ियों के लिए बढ़ा खतरा शहर की वार्ड 21 के निवासी और शिव भक्तों ने स्थानीय उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) को एलिवेटेड की सर्विस रोड पर जमा बरसाती पानी की शिकायत दी है। निवासी दुर्गा सैनी ने बताया कि हरिद्वार और गंगोत्री से कांवड़िए गंगाजल लेकर आना शुरू हो जाएंगे। सर्विस रोड पर जमा बरसाती पानी में से कांवड़ियों का पैदल निकलना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है।

दुर्गा सैनी ने अपनी शिकायत में कड़े शब्दों में कहा कि एनएचएआई के बरसाती नाले से पानी की निकासी सही नहीं हो रही है और एनएचएआई अधिकारी व कर्मचारी और सहायक एजेंसी लोगों की जान की परवाह नहीं कर रहे वार्ड-21 की पार्षद निर्मला सैनी ने बताया कि पिछले करीब तीन साल से एनएचएआई और एलिवेटेड मार्ग की देखरेख करने वाली एजेंसी के घांमडौज टोल पर स्थित कार्यालय पर कई बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन स्थानीय अधिकारी जनहित में दी गई शिकायतों को महत्व नहीं दे रहे हैं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!