Water Logging : सोमवार को गुरुग्राम में फिर हुआ जलभराव, बारिश के बाद 8KM लंबा लगा जाम

Water Logging : सोमवार शाम गुरुग्राम के कई इलाकों में एक बार फिर से बादल जमकर बरसे । कुछ देर की इस बारिश के बाद एक बार फिर से गुरुग्राम जलमग्न नज़र आया । दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर (NH48) कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया । गुरुग्राम में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद गुरुग्राम के कई इलाकों से अभी तक पानी नहीं निकला है ।
सोमवार शाम करीब साढे पांच बजे दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, बादशाहपुर, सेक्टर 70, SPR Road पर जमकर बारिश हुई जिसके कारण इन इलाकों में पानी भर गया । Delhi Gurugram Expressway पर नरसिंहपुर के पास एक बार फिर से सर्विस लेन और मुख्य सड़क पानी से लबालब नजर आई ।

नरसिंहपुर में हुई बारिश की वजह से मुख्य सड़क पर घुटनो से ऊपर पानी भर गया, जिसकी वजह से दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लगभग 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया । चूंकि शाम को पीक ऑवर्स में ये बारिश हुई ऐसे में दफ्तरों से छुट्टी के बाद निकले लोग जाम में ही फंस गए ।


दो दिन पहले गुरुग्राम के बादशाहपुर से विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने दावा किया था कि गुरुग्राम में एक घंटे में ही सारा बरसात का पानी निकल जाता है ये तो मीडिया है जो पानी की खबरों को बढा चढा कर दिखाते हैं । इस बयान को लेकर मंत्री जी को जनता ने सोशल मीडिया पर जमकर कोसा भी है ।









