Water Logging : सोमवार को गुरुग्राम में फिर हुआ जलभराव, बारिश के बाद 8KM लंबा लगा जाम

Water Logging : सोमवार शाम गुरुग्राम के कई इलाकों में एक बार फिर से बादल जमकर बरसे । कुछ देर की इस बारिश के बाद एक बार फिर से गुरुग्राम जलमग्न नज़र आया । दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर (NH48) कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया । गुरुग्राम में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद गुरुग्राम के कई इलाकों से अभी तक पानी नहीं निकला है ।

सोमवार शाम करीब साढे पांच बजे दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, बादशाहपुर, सेक्टर 70, SPR Road पर जमकर बारिश हुई जिसके कारण इन इलाकों में पानी भर गया । Delhi Gurugram Expressway पर नरसिंहपुर के पास एक बार फिर से सर्विस लेन और मुख्य सड़क पानी से लबालब नजर आई ।

 

नरसिंहपुर में हुई बारिश की वजह से मुख्य सड़क पर घुटनो से ऊपर पानी भर गया, जिसकी वजह से दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लगभग 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया । चूंकि शाम को पीक ऑवर्स में ये बारिश हुई ऐसे में दफ्तरों से छुट्टी के बाद निकले लोग जाम में ही फंस गए ।

बारिश के बाद Google Map पर भी गुरुग्राम की सड़कें लाल दिखाई दीं

दो दिन पहले गुरुग्राम के बादशाहपुर से विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने दावा किया था कि गुरुग्राम में एक घंटे में ही सारा बरसात का पानी निकल जाता है ये तो मीडिया है जो पानी की खबरों को बढा चढा कर दिखाते हैं । इस बयान को लेकर मंत्री जी को जनता ने सोशल मीडिया पर जमकर कोसा भी है ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!