Viral Video: रात में फुटपाथ पर सो रहे शख्स के पास पहुंची शेरनी, फिर जो हुआ उसने सबको चौंका दिया, वायरल हो रहा वीडियो
Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जो लोगों को हैरान कर देता है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेरनी का है जो इन दिनों एक्स पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो देख लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं।

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जो लोगों को हैरान कर देता है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेरनी का है जो इन दिनों एक्स पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो देख लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक फुटपाथ पर दरी बिछाकर गहरी नींद में सोया हुआ है। रात का सन्नाटा है और सड़क पर कोई आवाजाही नहीं है। तभी एक जंगल की रानी यानी शेरनी वहां से गुजरती है।
वह पहले युवक के पास से निकल जाती है, लेकिन फिर लौटकर उसके पास आती है। थोड़ी देर बाद एक शेरनी वहां से गुजरी। वहां घूमते हुए जब शेरनी ने उस शख्स को देखा तो वह झुकी और उसे कई बार चूमा। इतना कुछ होने के बाद भी युवक सोता रहा।
यह भी देखने में आया कि युवक ने हरकत तक नहीं की। शायद इसी वजह से उसकी जान बच गई। वायरल वीडियो को एक्स पर @jpsin1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, एक शख्स घर के बाहर सोता है।
काठियावाड़ गुजरात
एक आदमी घर के बाहर सोया था
रात में एक शेरनी आई आदमी को सूंघी और सोची अरे यह तो इंसान है और चुपचाप चली गई pic.twitter.com/eyPkAWcPkA
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) June 7, 2025
रात में एक शेरनी आती है और उस शख्स को सहलाती है और सोचती है कि अरे यह तो इंसान है और चुपचाप चली जाती है। वीडियो गुजरात के काठियावाड़ का बताया जा रहा है।