Viral News : पहाड़ों तक उड़कर पहुंचना सस्ता, NCR पार करना महंगा, Gurugram से Greater Noida जाने की बजाय लेह जाना सस्ता

Viral News : अगर आपको गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा टैक्सी में जाना है तो जरा रुकिए क्योंकि आप अगर ग्रेटर नोएडा की बजाय हवाई जहाज के जरिए लेह जाएंगे तो आपको सस्ता पड़ेगा । जी हां आज कल सोशल मीडिया पर इसी को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है । सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी तुलना तेजी से चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें दिल्ली से लेह तक हवाई सफर का किराया गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा जाने से भी सस्ता बताया जा रहा है इस पोस्ट ने यात्रियों और आम लोगों के बीच किराया व्यवस्था पर एक नई बहस खड़ी कर दी है।
हाल ही में वायरल हुई इस पोस्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली से लेह की फ्लाइट मात्र ₹1540 में मिल रही है, जबकि गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा जैसी एनसीआर के अंदर की दूरी तय करने पर कैब का खर्च करीब ₹1950 तक पहुँच सकता है। इस तुलना ने यूजर्स को चौंकाया और मनोरंजन के साथ-साथ गंभीर सवाल भी खड़े किए।
इंस्टाग्राम पर डाली गई इस पोस्ट में व्यंग्यात्मक रूप से लिखा गया—“पहाड़ों तक उड़कर पहुँचना सस्ता, लेकिन एनसीआर पार करना महंगा!” इस लाइन ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया कि आखिरकार छोटी दूरी वाली सड़कों पर किराया लंबी दूरी वाली फ्लाइट से ज्यादा कैसे हो सकता है ?
यूजर्स ने भी इस तुलना पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दीं। कई लोगों ने टैक्सी किराए में तेजी से हो रही बढ़ोतरी की ओर ध्यान दिलाया। एक यूजर ने लिखा—“सच में, सुबह-सुबह भी कैब ₹1500 से कम नहीं आती।”
एक अन्य ने सवाल किया—“अगर दिल्ली से लेह इतना सस्ता है तो लौटने का किराया कितना होगा?”
वहीं कुछ यूजर्स ने सुझाव दिया कि एनसीआर के भीतर यात्रा करने के लिए मेट्रो को सबसे किफायती विकल्प बताया जाए।
हालांकि यह तुलना मज़ाकिया अंदाज में पेश की गई, लेकिन इसने टैक्सी किराए, सर्ज प्राइसिंग और एनसीआर की ट्रैफिक स्थिति पर एक गंभीर चर्चा को भी जन्म दे दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि एनसीआर में टैक्सी किराया ट्रैफिक, दूरी, टोल और सर्ज प्राइसिंग के कारण कई बार अचानक बढ़ जाता है, जबकि हवाई टिकटों की कीमत ऑफर या ऑफ-सीजन में काफी कम हो सकती है।
कुल मिलाकर, सोशल मीडिया की यह दिलचस्प पोस्ट एक बड़ी सच्चाई बयां करती है—लंबी उड़ानें सस्ती हो सकती हैं, पर छोटी दूरी की कैब यात्रा जेब पर भारी पड़ जाती है।














