Gurugram : अधिवक्ता परिषद, गुरुग्राम ने मनाया गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस और संविधान दिवस

Gurugram : अधिवक्ता परिषद, गुरुग्राम ने शुक्रवार 28 नवंबर 2025 को गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस और संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सर शादीलाल भवन, गुरुग्राम न्यायालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को याद करना, भारतीय संविधान के महत्व को समझना और अधिवक्ताओं को महत्वपूर्ण न्यायिक विषयों पर जानकारी देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3 बजे “गुरु तेग बहादुर हिंद की चादर – 350वां बलिदान दिवस” विषय पर आयोजित सत्र से हुई, जिसमें वक्ताओं ने गुरु तेग बहादुर जी द्वारा भारतवर्ष के लिए दिए गए अमूल्य बलिदान पर प्रकाश डाला। इसके बाद संविधान दिवस का सत्र आयोजित हुआ, जिसमें बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को नमन करते हुए संविधान के महत्व, न्याय और अधिकारों पर चर्चा की गई। तीसरे सत्र में स्टडी सर्कल हुआ, जिसका विषय था—“उच्चतम न्यायालय के आदेश: अर्नेश कुमार बनाम बिहार राज्य तथा सतेंद्र कुमार अंतिल बनाम सीबीआई के निर्देशों की मेट्रोपॉलिटन सिटी में अनुपालना।” इस सत्र में अधिवक्ताओं को गिरफ्तारी, प्रक्रिया और न्यायालयीन निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं डीएलएसए गुरुग्राम के राकेश कादयान रहे, जिन्होंने संविधान दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं और भारतीय लोकतंत्र में संविधान की भूमिका पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथियों में सेवानिवृत्त आईजी बीएसएफ कमलजीत सिंह वालिया शामिल रहे, जिन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और बलिदान के प्रेरणादायी प्रसंग साझा किए। कर्नल आर. के. शर्मा (सेवानिवृत्त), अध्यक्ष – फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम, गुरुग्राम ने अधिवक्ता परिषद के कार्यों और सामाजिक योगदान की सराहना की। स्टडी सर्कल के मुख्य वक्ता स्पर्श जैन, संस्थापक – चिनार ज्यूडिशियल ट्रेनिंग एकेडमी एवं लॉ इंस्टिट्यूट, ने सुप्रीम कोर्ट के महत्वपूर्ण निर्देशों पर गहन विवेचना प्रस्तुत की।

इसके अलावा जसवीर सिंह छाबड़ा और बलजीत सिंह भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई के संरक्षक एस. एस. चौहान ने की, जबकि मंच संचालन महामंत्री मनीष शांडिल्य ने किया। इस अवसर पर 100 से अधिक अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें महिला अधिवक्ताओं की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अध्यक्ष पवन राघव, महामंत्री मनीष शांडिल्य और संपूर्ण कार्यकारिणी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!