VIP Number HR88B8888 नहीं बना पाया इतिहास, सवा करोड़ रुपए नहीं कराए जमा, रद्द हुई बोली !

VIP Number : हरियाणा में जारी विशेष वाहन नंबरों (VIP नंबर) की नीलामी में चर्चा में रहा नंबर HR 88 B 8888 अंततः बिकने से रह गया। इस नंबर के लिए बोली ₹1.17 करोड़ तक गई थी जो किसी भी कार रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए अब तक का सबसे महंगा नंबर माना जा रहा था  लेकिन जब समय पर भुगतान नहीं हुआ, तो अधिकारियों ने यह बोली रद्द कर दी । साथ ही, बोली लगाने वाले की सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली गई । अब यह नंबर फिर से नीलामी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

बोली कैसे पहुंची ₹1.17 करोड़ तक?

क्यों था ये नंबर इतना आकर्षक?

विशेषज्ञ और ट्रांसपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि इस नंबर ने इतनी बुलंदी इसलिए हासिल की क्योंकि इसमें “8888” का क्रम था — यानी चार लगातार 8 अंक। ऐसे नंबर विशेष रूप से पसंद किए जाते हैं, खासकर उन लोगों में जो “ठाठ-बाठ”, सौभाग्य या प्रतिष्ठा के प्रतीक के रूप में इस तरह का नंबर चाहते हैं।

नंबर प्लेट में ‘B’ अक्षर भी इस संख्या श्रेणी का हिस्सा था, जिससे यह देखने में कुछ लोगों को “सात 8” जैसा लगने लगा था — और इसी वजह से इसका आकर्षण और बढ़ गया।

बोली रद्द — अब आगे क्या होगा?

नीलामी प्रक्रिया के अनुसार, जितनी भी बोली लगाई जाती है, विजेता को तय अवधि के अंदर भुगतान करना होता है। इस बार विजेता बोलीदाता समय पर भुगतान नहीं कर पाया, इसलिए नीलामी सरकार द्वारा रद्द कर दी गई और उसकी सुरक्षा राशि जब्त कर ली गई।

अब यह नंबर प्लेट दोबारा नीलामी के लिए उपलब्ध कराई जाएगी — यानी फिर से खरीदने के लिए बोली लगाई जा सकेगी। इसके अलावा, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई नया बिंदु निर्धारित होगा या इसी प्रारंभिक नियमों के साथ पुनः नीलामी की जाएगी।

यदि बोली पूरी होती, यानी ₹1.17 करोड़ जमा हो जाता तो HR 88 B 8888 नंबर प्लेट भारत की सबसे महंगी कार रजिस्ट्रेशन नंबर बन जाती। लेकिन भुगतान के समय पर न होने की वजह से यह रिकॉर्ड अधूरा रह गया।

अब जब यह नंबर दोबारा बाजार में आएगा तो ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिर यह बोली का खेल दोबारा शुरू होगा, या नंबर उतना आकर्षक नहीं रहेगा

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!