VIP Number Auction : गुरुग्राम में VIP नंबरों की ई-नीलामी कल से, 28 अक्टूबर से शुरू होगी वाहनों की नई सीरीज़ HR 26 FZ
अथॉरिटी ने स्पष्ट किया कि 'HR 26 FZ' सीरीज़ में अपनी पसंद के फैंसी या वीआईपी (VIP) नंबर लेने के इच्छुक लोगों को पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा।

VIP Number Auction : गुरुग्राम के एसडीएम (Sub Divisional Magistrate) और वाहन पंजीकरण के लिए अधिकृत रजिस्ट्रिंग अथॉरिटी, परमजीत चहल ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की हिदायत के अनुसार गुरुग्राम में 28 अक्टूबर से वाहनों की नई पंजीकरण सीरीज़ ‘HR 26 FZ’ शुरू की जा रही है।
एसडीएम चहल ने जानकारी दी कि जो भी व्यक्ति इस नई सीरीज़ में अपने नए वाहनों का पंजीकरण करवाना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ।

फैंसी नंबरों के लिए अपनाएं ऑनलाइन e-auction प्रक्रिया
अथॉरिटी ने स्पष्ट किया कि ‘HR 26 FZ’ सीरीज़ में अपनी पसंद के फैंसी या वीआईपी (VIP) नंबर लेने के इच्छुक लोगों को पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा।
इच्छुक आवेदक परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट/यूआरएल : https://fancy.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml पर जाकर ई-नीलामी (e-auction) के माध्यम से ‘HR-26FZ’ सीरीज़ में अपने वाहनों के लिए VIP नंबर प्राप्त कर सकते हैं ।











