Breaking News : गुरुग्राम की इन 11 अवैध कॉलोनियों के 208 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश
जिन 208 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए गुरुग्राम पुलिस को पत्र लिखा गया है इनमें गुरुग्राम के 8 प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल है जो कि इन इलाकों में अवैध कॉलोनी काटने में जुटे हुए थे ।

Breaking News : गुरुग्राम में जल्द ही 11 अवैध कॉलोनी काटने वाले 208 लोगों के खिलाफ केस दर्ज होने वाला है इसके लिए डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने गुरुग्राम पुलिस को एक सिफारिश भेजी है । गुरुग्राम में लगातार बिना किसी अनुमति के बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए की जा रही हैं ।
दरअसल डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम के कई इलाकों में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एक्शन लिया है । कई बार इन अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ भी की गई है लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद भी लोग लगातार अवैध निर्माण कर रहे हैं जिसके चलते अब डीटीपी विभाग ने गुरुग्राम पुलिस को 208 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए सिफारिश भेज दी है।
जिन 208 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए गुरुग्राम पुलिस को पत्र लिखा गया है इनमें गुरुग्राम के 8 प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल है जो कि इन इलाकों में अवैध कॉलोनी काटने में जुटे हुए थे । इतना ही नहीं डीटीपीई विभाग ने इन इलाकों के तहसीलदारों को भी इन कॉलोनियों में खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया है ।
गुरुग्राम के फर्रुखनगर, पटौदी, धनकोट, जाटौली, बोहड़ाकलां और बाघनकी इलाकों में ये कॉलोनियां काटी जा रही है जो कि लगभग 24 एकड़ जमीन पर बनाई जा रही थी । जब जांच की गई तो पता चला कि इन 24 एकड़ में बनाई जाने वाली कॉलोनियों के लगभग 200 मालिक है जबकि 8 प्रॉपर्टी डीलर हैं जिनके खिलाफ केस दर्ज करने के लिए लिखा गया है ।
इन जमीन मालिकों को पहले अवैध निर्माण रोकने और रेस्टोरेशन करने के लिए कारण बताओ नोटिस दिए गए लेकिन संतोषजनक जवाब ना मिलने पर इन कॉलोनियों को मिट्टी में मिला दिया गया । डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि तोड़फोड़ का खर्च भी इन्ही मकान मालिकों से वसूला जाएगा, अगर खर्च नहीं दिया गया तो इनके नाम पर जो भी दोपहिया या वाहन होगा उनको निलाम करके उससे खर्च वसूला जाएगा । इन अवैध कॉलोनियों के अलावा अवैध ढाबा और वेयरहाउस संचालकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा ।