Tyre Chor Arrested : बोलेरो में आकर थार के टायर चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चोरी में इस्तेमाल की गई बोलेरो कार भी बरामद कर ली है । आरोपियों की पहचान मानेसर के खोह गांव के रहने वाले 23 वर्षीय रिशांत, 24 वर्षीय अमोद उर्फ राहुल और 23 वर्षीय सूरज के रुप में हुई है ।

Tyre Chor Arrested : गुरुग्राम में महंगी महंगी THAR गाड़ी की स्टेपनी चोरी करने वाले चोरों को आखिरकार गुरुग्राम पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर ही लिया । ये चोर अपनी बोलेरो गाड़ी में आते और रात के अंधेरे में गुरुग्राम की सड़को पर खड़ी THAR गाड़ियों की स्टेपनी चोरी करके फरार हो जाते थे । बीती 6 सितंबर को इन शातिर चोरों ने गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी, बसई रोड़ और सेक्टर 10 इलाके से तीन थार गाड़ियों की स्टेपनी चोरी की थी ।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि 6 सितंबर को न्यू कॉलोनी पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनकी थार गाड़ी की किसी ने स्टेपनी चोरी कर ली है । सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गई तो दिखा कि एक सफेद रंग की Bolero गाड़ी में आए कुछ चोरों ने उनके घर के बाहर खड़ी THAR गाड़ी की स्टेपनी चोरी करते हुए दिखाई दिए ।

इस मामले की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने केस दर्ज किया । इस मामले में कार्रवाई करते हुए सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन आरोपियों को चोरी के तीन टायरों समेत गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चोरी में इस्तेमाल की गई बोलेरो कार भी बरामद कर ली है । आरोपियों की पहचान मानेसर के खोह गांव के रहने वाले 23 वर्षीय रिशांत, 24 वर्षीय अमोद उर्फ राहुल और 23 वर्षीय सूरज के रुप में हुई है ।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । इनके पास से चोरी के तीन टायर, वारदात में इस्तेमाल बोलेरो कार और एक पाना बरामद किया है । पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कुबूला है कि इन तीनों को नशे की लत है और इसी लत को पूरी करने के लिए ये चोरी की वारदातों को अंजाम देते । आरोपियों ने दो वारदातें कुबूली हैं ।










