Extortion : नगर निगम का ट्रैक्टर ड्राइवर जिम संचालक के साथ मिलकर दुकानदारों से मांगने लगा रंगदारी, दोनों गिरफ्तार
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में ये भी कहा कि पहले भी आरोपी प्रेम उसकी दुकान पर सामान लेने आता था और कभी पैसे भी नहीं देता था ।

Extortion : गुरुग्राम के कांकरोला में परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार से हर महीने 5 हजार रुपए की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । दोनों आरोपी कांकरौला गांव के ही रहने वाले हैं । आरोपियों ने पहले तो दुकानदार की दुकान में घसकर उसके साथ मारपीट की और फिर हर महीने 5 हज़ार रुपए हफ्ता मांगा । इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए वीरवार को गुरुग्राम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
गुरुग्राम पुलिस को 15 सिंतबर को कांकरौला गांव में परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने शिकायत दी कि गांव के ही रहने वाले प्रेम उर्फ काका नाम का व्यक्ति उसकी दुकान पर आया और उसके साथ मारपीट करके उसे धमकी देकर कहा कि अब वो उसे हर महीने पांच हजार रुपए फिरौती देगा नहीं तो उसे जान से मार दिया जाएगा । शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में ये भी कहा कि पहले भी आरोपी प्रेम उसकी दुकान पर सामान लेने आता था और कभी पैसे भी नहीं देता था ।
अगर आरोपी से पैसे मांगे जाते तो वो दुकानदार के साथ मारपीट भी करता । शिकायतकर्ता ने बताया कि 15 तारीख को भी आरोपी प्रेम उर्फ काका उसकी दुकान पर आया इस बार उसके साथ उसका साथी नरेंद्र भी था । दोनों ने दुकानदार से मारपीट शुरु कर दी, जब अपनी जान बचाने के लिए दुकानदार अपनी दुकान के अंदर गया तो दोनों आरोपियों ने दुकान के अंदर घुसकर उसे मारा और उसे जान से मारने की धमकी देकर कहते हुए गए कि अगर दुकान चलानी है तो हर महीने पांच हजार रुपए रंगदारी देनी होगी ।
गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत के आधार पर खेड़की दौला पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करके आज दोनों आरोपी प्रेम और नरेन्द्र को उनकी गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रेम उर्फ काका कांकरौला गांव में ही जिम चलाता है जबकि आरोपी नरेन्द्र नगर निगम में ट्रैक्टर चलाता है । पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों पर पहले भी मारपीट का एक मामला गुरुग्राम में दर्ज हैं ।











