Noida Double Decker Electric Buses: नोएडा में डबल डेकर ई-बसों से सफर होगा शानदार, इसी महीने से ट्रायल रन शुरू
Noida News: दिल्ली NCR के फेमस शहर में अब सफर को चार चाँद लगने वाले हैं। यात्रियों को जानकर बड़ी खुशी होगी कि नोएडा में डबल डेकर बसों को चलाने का प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है। यह प्रोजेक्ट सफर को तगड़ी स्पीड देने वाला है। आपको जानकर हैरानी होगी की ये बसें लंदन जैसे विदेश शहरों की तर्ज पर चलेगी।

Noida Double Decker Electric Buses: दिल्ली NCR के फेमस शहर में अब सफर को चार चाँद लगने वाले हैं। यात्रियों को जानकर बड़ी खुशी होगी कि नोएडा में डबल डेकर बसों को चलाने का प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है। यह प्रोजेक्ट सफर को तगड़ी स्पीड देने वाला है। आपको जानकर हैरानी होगी की ये बसें लंदन जैसे विदेश शहरों की तर्ज पर चलेगी।
इन बसों के लिए मार्ग निर्धारित करें तथा सुनिश्चित करें कि सड़कें और पुल बसों के ऊपर से गुजरने से सुरक्षित रहें। डबल डेकर बस का परीक्षण जुलाई के अंत तक शुरू हो सकता है। ट्रायल सफल रहा तो अक्टूबर 2025 तक इन बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
शुरुआत में करीब 8 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें ट्रेन से नोएडा लाई जाएंगी। इन बसों में मासिक किराया सुविधा भी दी जाएगी, ताकि यात्रियों को बार-बार टिकट न खरीदना पड़े। माना जा रहा है कि बॉटनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के परी चौक और गौर चौक तक डबल डेकर बसें चलाई जा सकती हैं। Noida News