Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए Alert, इन तारीखों में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Train Cancelled: भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और रेलवे नेटवर्क देश के हर कोने को जोड़ रहा है। अब कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक ट्रेनें दौड़ने लगी हैं। इसी कड़ी में 19 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है जिससे देश के उत्तर से दक्षिण तक कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।Train Cancelled
लेकिन अगर आप अप्रैल के महीने में कहीं ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो एक बार रुकिए और यह खबर जरूर पढ़िए। भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है खासकर छत्तीसगढ़ और उससे होकर गुजरने वाले रूट्स पर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का काम चल रहा है जिसकी वजह से इन ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द किया गया है।Train Cancelled
वहीं रेलवे ने 16 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच कई मेमू, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अगर आप नीचे दी गई किसी ट्रेन से सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो अपना प्लान फिर से जरूर चेक कर लें:Train Cancelled
➤ रद्द की गई ट्रेनें – दिन और तारीख के साथ

22 और 25 अप्रैल: 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
19 और 22 अप्रैल: 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस

19 अप्रैल: 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
21 अप्रैल: 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस
17 और 21 अप्रैल: 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस
16, 19 और 23 अप्रैल: 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
18 अप्रैल: 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
20 अप्रैल: 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
18 अप्रैल: 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस
20 अप्रैल: 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस
16 और 17 अप्रैल: 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस
18 और 19 अप्रैल: 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
17 अप्रैल: 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस
19 अप्रैल: 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस
18 और 19 अप्रैल: 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस
20 और 21 अप्रैल: 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस
24 अप्रैल: 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस
24 अप्रैल: 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
24 अप्रैल: 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस
24 अप्रैल: 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस
17 और 19 अप्रैल: 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस
14, 19 और 21 अप्रैल: 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस
17 अप्रैल: 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस
18 और 19 अप्रैल: 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
➤ ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस:
14, 15, 18, 19, 21 और 22 अप्रैल: 12101 एलटीटी-शालीमार
16, 17, 20, 21, 23 और 24 अप्रैल: 12102 शालीमार-एलटीटी
वहीं अगर आप ऊपर दी गई किसी भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यात्रा की तारीख से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें। रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट, NTES ऐप या स्टेशन पर पूछताछ काउंटर से अपडेट लें। इस दौरान अगर आपके टिकट कैंसिल हो गए हैं तो ऑनलाइन बुकिंग पर आपको रिफंड मिल जाएगा। स्टेशन से खरीदे टिकट के लिए काउंटर पर जाकर कैंसिलेशन कराना होगा।












