Dwarka Expressway : दिल्ली-NCR के यात्रियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, जल्द बनकर तैयार होगा 9000 करोड़ का एक्सप्रेसवे

Dwarka Expressway: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। एनएचआई ने बताया कि इस साल के अंत तक द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली भाग का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनन से वाहन चाहलकों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।Dwarka Expressway

ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से पालम एयरपोर्ट को सीधे जोड़ने के लिए बनाई जा रही सुरंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस सुरंग के निर्माण से द्वारका एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दबाव में लगभग 30% की कमी आएगी, इससे ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही, प्रदुषण स्तर कम करने में मदद मिलेगी।गुरुग्राम होटलDwarka Expressway

9000 करोड़ का एक्सप्रेसवे

दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने से लेकर गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा के नज़दीक तक बने 30 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 9,000 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च हुई है। इस एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम हिस्सा काफी महीने पहले शुरू हो चुका है। दिल्ली भाग के ऊपरी हिस्से का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सुरंग निर्माण में देरी से प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं हो पाया, वरना प्रोजेक्ट पिछले साल दिसंबर में ही पूरा हो जाता।Dwarka Expressway

कार सीधे पहुंचे एयरपोर्ट

 द्वारका एक्सप्रेसवे से गाडियां सीधे दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट पहुंचे, इसी उद्देश्य से सुरंग निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में गाडियां दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से होते हुए एयरपोर्ट तक सफर करती है, लेकिन सुरंग चालू होने पर इस अतिरिक्त दूरी के सफर से छुटकारा मिलेगा।Dwarka Expressway

दिसंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य

NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि दिसंबर तक हर हाल में प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखते हुए तेजी से काम किया जा रहा है। पूरी उम्मीद है कि दिसंबर के दौरान सुरंग का निर्माण पूरा होते ही पूरे रूट पर वाहन दौड़ने लगेंगे।Dwarka Expressway

23 किलोमीटर एलिवेटेड है एक्सप्रेसवे

करीब 30 किलोमीटर लंबे हिंदुस्तान के सबसे छोटे द्वारका एक्सप्रेस-वे का 18.9 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम में जबकि बाकी का 10.1 किलोमीटर भाग दिल्ली में पड़ता है। इस एक्सप्रेसवे का 23 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और बाकी भूमिगत (टनल) पड़ता है। गुरुग्राम- दिल्ली सीमा पर टोल प्लाजा बनाने का काम भी अगले महीने तक पूरा कर लिया जाएगा।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!