Traffic Police गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई: गुरुग्राम पुलिस अब करेगी FIR दर्ज

Traffic Police ने वर्ष–2025 में रांग साइड ड्राइविंग करने वाले 2,03,936 वाहन चालकों के किए गए चालान
गुरुग्राम: गुरुग्राम शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु, सुरक्षित एवं अनुशासित बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा गलत दिशा (रांग साइड) में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब रांग साइड ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध केवल चालान ही नहीं, बल्कि अभियोग अंकित करके कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
▪️यह कार्यवाही श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के कुशल निर्देशानुसार डॉ. राजेश मोहन IPS, पुलिस उपायुक्त (यातायात), गुरुग्राम के नेतृत्व में की जा जाएगी। श्री सत्यपाल यादव HPS, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात मुख्यालय/हाईवे) द्वारा इस कार्यवाही की निगरानी की जाएगी।
▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा बीते वर्ष-2025 (दिनांक 01.12.2025 से 31.12.2025 तक) में भी रांग साईड ड्राईविंग के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं हाईवे पर विशेष निगरानी रखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए रांग साइड ड्राइविंग करने वाले कुल 2,03,936 वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए। यह आंकड़ा दर्शाता है कि गलत दिशा में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण बना हुआ है, जिस पर नियंत्रण आवश्यक है।
▪️गुरुग्राम पुलिस का मुख्य उद्देश्य शहर में यातायात का संचालन व्यवस्थित एवं सुगम बनाना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और आम नागरिक सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। गलत लेन में वाहन चलाना, अचानक लेन बदलना एवं रोंग साइड ड्राइविंग न केवल स्वयं चालक के लिए, बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए भी जानलेवा है।

▪️यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत ट्रक यूनियन के प्रधानों एवं ड्राइवरों, कंपनियों के कर्मचारियों व ड्राइवरों, बस चालकों, स्कूल बस ड्राइवरों तथा ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए यातायात जागरूकता पाठशालाएं आयोजित की जा रही हैं, ताकि उन्हें नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया जा सके।
▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा रोंग ड्राइविंग एवं यातायात नियमों के सख्ती से पालना कराने का उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना तथा यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित व सुगम करना है। गुरुग्राम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, रोंग साइड ड्राइविंग से बचें और सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।











