Traffic Diversion : दिल्ली से गुरुग्राम आने वाले वाहन चालकों ट्रैफिक किया गया डायवर्ट, देखें पूरा प्लान
शंकर चौक पर ट्रैफिक को स्मूद करने के लिए लगातार गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी डॉ राजेश मोहन एंबिएंस मॉल और डीएलएफ के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं

Traffic Diversion : गुरुग्राम के शंकर चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए और ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस आज से ट्रायल रन शुरु करने जा रही है । ट्रैफिक पुलिस शंकर चौक पर तीन चरणों में यहां पर ट्रायल करने वाली है । पहले चरण में लेन ड्राइविंग पर ध्यान दिया जाएगा । दिल्ली से आने वाले वाहनों के लिए अलग अलग लेन बनाई जाएगी ताकि दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहन जाम में ना फंसे ।
शंकर चौक पर ट्रैफिक को स्मूद करने के लिए लगातार गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी डॉ राजेश मोहन एंबिएंस मॉल और डीएलएफ के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं । बुधवार को भी इन अधिकारियों के साथ गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की मीटिंग हुई जिसमें तय किया गया कि राजोकरी से आने वाले ट्रैफिक को गुरुग्राम में एंटर करते ही अलग अलग लेन में भेजा जाएगा । इसका ट्रायल आज यानि की 9 अक्टूबर से शुरु कर दिया गया है ।
ये होगा डायवर्जन :
दिल्ली के राजोकरी से गुरुग्राम की तरफ आने वाले वाहनों के लिए जो पहला ट्रायल रन किया जा रहा है उसको लेन अनुशासन योजना नाम दिया गया है जो कि वीरवार से लागू किया जा रहा है ।
एम्बिएंस मॉल और एनएच-48 के नजदीक जंक्शन पर ट्रैफिक फ्लो को सुचारू बनाने और भीड़भाड़ को कम करने के लिए, रजोकरी फ्लाईओवर (दिल्ली की ओर) से आने वाले वाहनों के लिए निम्नलिखित लेन का उपयोग प्रस्तावित है :
सबसे दाहिनी लेन (Right Lane)
➤ एनएच-48 पर इफको चौक/जयपुर की ओर सीधे जाने वाले वाहनों के लिए आरक्षित।
बीच वाली लेन (Middle Lane)
➤ साइबर सिटी, उद्योग विहार और सिकंदरपुर से निकलने वाले वाहनों के लिए निर्दिष्ट।
सबसे बाईं लेन (Left Lane)
➤ एम्बिएंस मॉल की ओर सर्विस रोड से जाने वाले वाहनों के लिए आवंटित।
शंकर चौक जाम की समस्या के समाधान के लिए कोई भी व्यक्ति/वाहन चालक अपनी राय/विचार यातायात पुलिस गुरुगाम के साथ साझा करना चाहता है तो निसंकोच होकर यातायात पुलिस गुरुग्राम ती इस Mail ID acptrafficggn-hry@nic.in पर साझा कर सकता है ।