Good News : गुरुग्राम में बनाए जाएंगे नए बस टर्मिनल, मेट्रो से होगी सीधी कनेक्टिविटी, सफर होगा आसान
गुरुग्राम के सेक्टर 48 में बनाए जा रहे इस बस डिपो टर्मिनल के बनने से मेट्रो से से उतरते ही यात्रियों को उनकी कॉलोनियों या सेक्टरों तक पहुंचने के लिए सीधे सिटी बसें मिलेंगी

Good News : गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को सुधारने के लिए और यात्रियों की ऑटो-टैक्सी पर निर्भरता खत्म करने के लिए जीएमडीए द्वारा गुरुग्राम में नए इलेक्ट्रिक बस डिपो टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है । इसके लिए सेक्टर 48 में लगभग काम पूरा होने की कगार पर है । उम्मीद है कि दिसंबर के महीने तक ये बस डिपो टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा जिससे मेट्रो स्टेशन की सीधी कनेक्टिविटी होगी और यात्रा भी आसान होगी ।
गुरुग्राम के सेक्टर 48 में बनाए जा रहे इस बस डिपो टर्मिनल के बनने से मेट्रो से से उतरते ही यात्रियों को उनकी कॉलोनियों या सेक्टरों तक पहुंचने के लिए सीधे सिटी बसें मिलेंगी । इसके अलावा किसी भी सेक्टर या कॉलोनी से मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए सीधी बसें मिला करेंगी । सेक्टर 48 में बनाया जा रहा इलेक्ट्रिक बस डिपो के निर्माण पर लगभग 19.20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे । यहां पर चार्जिंग एरिया बनाया जा चुका है जहां एक बार में 25 बसें चार्ज की जा सकेंगी ।
सेक्टर 48 के अलावा जीएमडीए ने सेक्टर 10 के सिटी बस डिपो परिसर में ही एक और बस टर्मिनल बनाने की तैयारी कर ली गई है । यहां पर पहले से ही बसों को चार्जिंग करने की सुविधा दी गई है । इस बस टर्मिनल पर लगभग 32,42 करोड़ रुपए की लागत आएगी । जल्दी ही जीएमसीबीएल को 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें मिलने की उम्मीद है ।
गुरुग्राम में अभी जीएमसीबीएल के दो बस डिपो है । एक सेक्टर 10 में और दूसरा सेक्टर 54 में । इन बस डिपो से करीब 150 सीएनजी आधारित लो फ्लोर बसें संचालित की जा रही हैं । जीएमसीबीएल के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने के बाद गुरुग्राम में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को एक नई मजबूती मिलेगी । इसके अलावा जीएमडीए तीन नए बस डिपो बना रहा है जिससे सुविधा और बढ जाएगी ।
जीएमडीए द्वारा गुरुग्राम में यात्रियों की सुविधा के लिए सेक्टर 103 और सेक्टर 65 में बस डिपो बनाए जाने की तैयारी की जा रही है । दोनों ही जगहों पर बस डिपो बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है । जिसके बाद गुरुग्राम के सभी कोनों से बसों का संचालन शुरु हो जाएगा और यात्रियों के लिए गुरुग्राम में सफर आसान और सुखद हो जाएगा ।