Traffic Challan : ट्रैफिक पुलिस ने 7 दिनों में 2 करोड़ रुपए के 18 हज़ार चालान काटे
लगातार चौथे महीने 22.09.2025 से 28.09.2025 की अवधि में, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 18,290 चालान जारी किए हैं, जिनकी कुल जुर्माना राशि ₹2 करोड़ 39 लाख 35 हजार 800 रुपये है।

Traffic Challan : गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी डॉ. राजेश मोहन IPS द्वारा चलाए जा रहे #ChallanNahiSalamMilega अभियान के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ा रुख अपनाया गया है । गुरुग्राम में पिछले एक सप्ताह में 18 हज़ार से ज्यादा वाहन चालकों के चालान काटे जिन पर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया । लगातार चौथे महीने 22.09.2025 से 28.09.2025 की अवधि में, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 18,290 चालान जारी किए हैं, जिनकी कुल जुर्माना राशि ₹2 करोड़ 39 लाख 35 हजार 800 रुपये है।
जिसमे रोंग साईड ड्राइविंग 2309, रोड मार्किंग 1441, पीलियन राइडर बिना हेल्मट 1302, बिना सीट बेल्ट 1345, ड्राईवर बिना हेल्मेट 1081, ड्रंकन ड्राईव 467, रोंग पार्किंग 972, डेंजरस यू टर्न 372, ट्रिपल राइडिंग 278, ओवर स्पीड 237, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल 158, नीली लाल बत्ती का गलत प्रयोग 07, ध्वनि प्रदूषण (वाहनो में तेज गाने बजाना, बुलेट पटाखा, अवैध सायरन, प्रैशर हार्न इत्यादि ) के 99, लेन चेंज 1652 (जिनमें NH 48 पर लेन चेंज के 1283 चालान भी शामिल है) इनके अलावा अन्य चालानो सहित कुल 18290 चालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना राशी 02 करोड 39 लाख 35 हजार 800 रुपय है ।
इसके अलावा सडक दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए य़ातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा लेन चेंज ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले वाहन चालको के NH-48, द्वारका एक्सप्रैस वे और मुम्बई एक्सप्रैस वे पर NHAI द्वारा लगाए गए कैमरो के माध्यम से भी निरंतर चालान किए जा रहे है। जिसमें उपरोक्त हाईवे पर दिनांक 01.09.2025 से 28.09.2025 तक लेन चेंज ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले वाहन चालको के 7385 चालान जारी किए गए है
#ChallanNahiSalamMilega अभियान के तहत यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सुरक्षा रथ की सहायता से दिनांक 22.09.2025 से 28.09.2025 तक 20 जगहो पर जागरुकता अभियानो का आयोजन किया गया जिनमें 1080 से अधिक लोगो को यातायात नियमो की जानकारी के साथ साथ डायल 112, हेल्पलाईन नं0 1095 बारे भी जागरुक किया गया। इन आयोजनों के दौरान उपस्थित सभी लोगो को विभिन्न यातायात नियमों जैसे निर्धारित गति सीमा के अनुसार व उचित दूरी रखकर वाहन चलाना, दुपहिया वाहन चालक हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, अपनी लेन में ड्राइविंग करें, वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार के नशे का प्रयोग न करें आदि यातायात नियमो बारे जानकारी देकर जागरुक किया गया।
यातायात पुलिस गुरुग्राम के साथ मिलकर चौक चौराहो पर जाम की समस्या से निजाद दिलाने, अल्कोहल नाका ड्युटी आदि अन्य प्रकार की ड्युटी करने इच्छुक लोगों को ट्रैफिक मित्रा भी बनाया जा रहा है। ट्रैफिक मित्रा बनने के लिए SOP जारी की जा चुकी है। ट्रैफिक मित्रा बनने के लिए गुरुग्राम की स्थाई निवासी व गुरुग्राम क्षेत्राधिकार मे कार्यरत हो, शिक्षित हो, निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाला हो, इसके अलावा शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। जिसका फार्म पुलिस उपायुक्त यातायात कार्यालय में उपलब्ध है। ट्रैफिक मित्रा बनने के लिए अबतक करीब 70 से अधिक लोगो ने अपना आवेदन किया है। यातायात पुलिस गुरुग्राम आमजन से अपील करती है कि यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा चलाए जा रहे #ChallanNahiSalamMilega अभियान को सफल बनाने और यातायात नियमो की पालना करते हुए सुरक्षित सफर मे भी अपना अहम योगदान दें।












