Manesar नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को दिलाई शपथ
शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत 12 बजे से हुई । निगम सचिव अपूर्व चौधरी ने मौजूद मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर व सभी पार्षदों का धन्यवाद करते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ाया ।

Manesar : मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव ने सोमवार को आईएमटी सेक्टर-8 स्थित नगर निगम कार्यालय के सभागार में सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और तीन नामित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । मानेसर मेयर ने सभी को बधाई देते हुए नगर निगम मानेसर के समग्र विकास की दिशा में काम करने का आग्रह किया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत 12 बजे से हुई । निगम सचिव अपूर्व चौधरी ने मौजूद मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर व सभी पार्षदों का धन्यवाद करते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ाया । मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एक-एक करके सभी पांचों को शपथ दिलाई ।

सबसे पहले सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव, डिप्टी मेयर रीमा चौहान, नामित पार्षद शेर सिंह, किरोड़ी तंवर व सत्यदेव शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। शपथ उपरांत मेयर ने सभी को बधाई दी और मिठाई खिलाई। मेयर ने कहा कि शपथ उपरांत सभी विधिवत सदन के सदस्य बन गए हैं। सभी को मिलकर मानेसर नगर निगम की बेहतरी के लिए प्रयास करने होंगे। मानेसर नगर निगम हरियाणा में नया निगम है।
हम सभी को मिलकर मानेसर नगर निगम को प्रदेश का मॉडल नगर निगम बनाने की दिशा में काम करना होगा। पार्षद और अधिकारी मिलकर निगम क्षेत्रवासियों के लिए अच्छा काम करेंगे । इस मौके पर संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, निगम सचिव अपूर्व चौधरी, पार्षद दयाराम, रीपू शर्मा, बाल किशन, दिनेश यादव, मनोज कुमार, संगीता यादव, ज्योति वर्मा, रूचि कौशिक, प्रताप सिंह, पिंकी, सुमन कुमारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।










