Gurugram: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के 13 स्टेशन का टोमोग्राफी सर्वे हुआ पूरा
सेक्टर-48 में निर्माणाधीन ई-बस डिपो के बाद यह सर्वे किया जा रहा है। इसे अगले एक से दो दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सेक्टर-72 स्टेशन का सर्वे किया जाएगा।

Gurugram News Network – ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण की सलाहकार एजेंसी ने 13 प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन का विद्युत प्रतिरोधकता टोमोग्राफी (ईआरटी) सर्वे पूरा हो गया है। इसके अतिरिक्त ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) सर्वे क तहत पांच स्टेशन पर कार्य पूरा किया जा चुका है।
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) की सलाहकार एजेंसी ने ईआरटी और जीपीआर सर्वे के लिए एक कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी हुई हैं। इस कंपनी ने छह से सात कर्मचारियों को इस सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी है। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से इस कंपनी ने ईआरटी सर्वे शुरू किया था,सेक्टर-नौ तक बनने वाले 13 स्टेशन में कर लिया है। इसके तहत जहां-जहां स्टेशन तैयार होने हैं, वहां में पानी की गहराई नापी जाती है। इसके अलावा मिट्टी की क्वालिटी की जांच की जाती है।
सर्वे के आधार पर मेट्रो स्टेशन की इमारत तैयार होती है। इसके आधार पर दीवार, छत, कॉलम और पिलर के निर्माण में कितना सरिया इस्तेमाल करना है, उसका आंकलन किया जाता है। ग्राउंड पेनेट्रेटिंग सर्वे (जीपीआर) का सर्वे मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सुभाष चौक तक किया जा चुका है।
सेक्टर-48 में निर्माणाधीन ई-बस डिपो के बाद यह सर्वे किया जा रहा है। इसे अगले एक से दो दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सेक्टर-72 स्टेशन का सर्वे किया जाएगा।

सर्वे में मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए प्रस्तावित स्टेशन के नीचे पानी, सीवर, बरसाती नाला, गैस, बिजली, पेट्रोल आदि की लाइन निकल रही है तो उसे रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। इसके आधार पर इन लाइनों को जीएमडीए, डीएचबीवीएन, एचवीपीएन और पेट्रोलियम कंपनियों की मदद से स्थानांतरित करवाया जाएगा।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत पहले चरण में 13 स्टेशन तैयार होने हैं। मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर सेक्टर-नौ तक रूट और स्टेशन इमारत तैयार करने के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। करीब 1286 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इस योजना के तहत टेंडर आमंत्रित किए गए हैं, जिन्हें एक मई को खोला जाएगा।

जीएमआरएल ने 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के तहत 27 स्टेशन का निर्माण करना है। इसके ऊपर 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। यह मिलेनियम सिटी सेंटर से शुरू होगी, जो सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, सेक्टर-नौ-नौए, सेक्टर-चार-सात, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, पालम विहार रोड, रेजागलां चौक, सेकटर-21, 22, 23 होते हुए ओल्ड दिल्ली रोड तक जाएगी। ओल्ड दिल्ली रोड से उद्योग विहार होते हुए डीएलएफ साइबर सिटी तक आएगी।











