Bandikui Jaipur highway: जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर टोल दरें हुई तय, जानिए चुकाना होगा कितना टोल
New Highway: हाल ही में बांदीकुई से जयपुर तक नया एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हुआ है। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 67 किलोमीटर है। इससे वाहन चालकों को नए व शानदार सफर का आनंद मिलेगा। जल्द ही इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दौड़ना शुरू होने वाला है।

Bandikui Jaipur highway: हाल ही में बांदीकुई से जयपुर तक नया एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हुआ है। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 67 किलोमीटर है। इससे वाहन चालकों को नए व शानदार सफर का आनंद मिलेगा। जल्द ही इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दौड़ना शुरू होने वाला है।
बांदीकुई जयपुर हाईवे पर टोल दरें निर्धारित

सूत्रों से पता चला है की इस महीने के अंत में इस पर वाहनों के आवागमन का सुभारम्भ हो जाएगा। अब इस एक्सप्रेसवे पर टोल दरें भी निर्धारित हो गईं है। इस एक्सप्रेसवे पर कारों का 150 रुपये टोल निर्धारित हुआ है। जो कार बांदीकुई के पास से एक्सप्रेसवे पर सफर करने लगेगी व बगराना तक जाएगी उसे 150 रुपये टोल चुकाना होगा।
4 स्थानों पर प्रवेश निकास प्वाइंट

बांदीकुई-जयपुर हाईवे के बीच 4 स्थानों पर प्रवेश-निकास प्वाइंट बनाए गए हैं। इस हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने पर जयपुर से दिल्ली के बीच लगने वाला समय कम हो जाएगा। फिलहाल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन चालकों को भांडारेज दौसा प्वाइंट पर उतरकर जयपुर-आगरा एक्सप्रेसवे से जयपुर आना पड़ता है। इससे समय भी अधिक लगता है और माइलेज भी बढ़ रहा है। इस एक्सप्रेसवे के खुल जाने पर यह दूरी करीब बीस किलोमीटर रह जाएगी और करीब आधे घंटे का समय भी बचेगा।
67 किमी की यात्रा के लिए टोल दरें

कार, जीप, हल्के इंजन वाले वाहन – 150 रुपए
हल्के वाणिज्यिक वाहन, हल्के माल वाहन, मिनी बस – 245 रुपए
ट्रक और बस – 510 रुपए
तीन एक्सल वाले वाणिज्यिक वाहन – 555 रुपए
चार और छह एक्सल वाले वाहन – 10 रुपए
बड़े वाहन – 975 रुपए
जाम की हो जाएगी छुट्टी
इस एक्सप्रेस-वे के खुलने के बाद दिल्ली-अलवर जाने वाले सभी ट्रैफिक को जयपुर-आगरा से बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट कर दिया गया। इससे जयपुर-आगरा और जयपुर-दिल्ली के बीच यातायात जाम से भी निजात मिलेगी और यात्रा का समय भी कम होगा।
इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से जयपुर-आगरा मार्ग, खासकर कानोता से दौसा तक के हिस्से में लगने वाले ट्रैफिक जाम में राहत मिलेगी। अब दिल्ली-अलवर और दौसा की ओर जाने वाला ट्रैफिक इस एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे पुराने मार्गों पर दबाव कम होगा।











