Toll Plaza: गुरुग्राम समेत इन वाहन चालकों को मिलेगी राहत, पचगांव में बनेगा बूथलेस टोल प्लाजा
Gurugram News: गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर के लाखों लोगों के लिए राहत की खबर है। खेड़कीदौला टोल प्लाजा, जो सालों से ट्रैफिक जाम का कारण था, हटने जा रहा है। केंद्र सरकार ने इसे पचगांव में बूथलेस टोल प्लाजा से बदलने की मंजूरी दे दी है।

Toll Plaza: गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर के लाखों लोगों के लिए राहत की खबर है। खेड़कीदौला टोल प्लाजा, जो सालों से ट्रैफिक जाम का कारण था, हटने जा रहा है। केंद्र सरकार ने इसे पचगांव में बूथलेस टोल प्लाजा से बदलने की मंजूरी दे दी है।
बूथलेस टोल प्लाजा में पारंपरिक टोल बूथ की जगह ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) और फास्टैग स्कैनिंग सिस्टम होगा। वाहन बिना रुके सीधे आगे बढ़ेंगे, और टोल शुल्क डायरेक्ट बैंक खाते से कट जाएगा।

इसके हटने के बाद वाहन चालकों का सफर बेहद सुहाना हो जाएगा यह कन्फर्म है। सोमवार या मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) की संयुक्त टीम पचगांव का दौरा करेगी, ताकि यह तय किया जा सके कि टोल प्लाजा बनाने के लिए कितनी लेन बनाई जाए।
टीम यह भी तय करेगी कि जिस जगह टोल प्लाजा बनाया जाएगा, वहां रैपिड ट्रांजिट सिस्टम रीजनल कॉरिडोर स्टेशन बनाने में कोई समस्या होगी या नहीं। इससे लाखों यात्रियों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि डिजिटल इंडिया और ग्रीन इंडिया मिशन को भी रफ्तार मिलेगी।










