Entertainment
Bhojpuri Dance: इस हॉट भोजपुरी अदाकारा का जोरदार डांस हो रहा वायरल, हिन्दी सॉन्ग ‘आपके आ जाने से’ पर टाइट जीन्स में हिलाई कमरिया
Monalisa Dance Video Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने हॉट अदाओं वाले डांस से सोशल मीडिया पर आग लगा रही है। इंस्टाग्राम पर मोनालिसा काफी एक्टिव रहती है। वो इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा डालती रहती है जो फेन्स को रोमेन्टीक कर देता है।

Bhojpuri Dance: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपने हॉट अदाओं वाले डांस से सोशल मीडिया पर आग लगा रही है। इंस्टाग्राम पर मोनालिसा काफी एक्टिव रहती है। वो इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा डालती रहती है जो फेन्स को रोमेन्टीक कर देता है।
मोनालिसा ने हाल ही में एक शानदार डांस वीडियो शेयर किया है। इसमें उनका अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है। मोनालिसा ने गोविंदा के फेमस ट्रैक ‘आपके आ जाने से’ पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया।
View this post on Instagram
इस वीडियो में उन्होंने ब्लू जींस और पिंक शॉर्ट शर्ट पहनी है और उनके एनर्जेटिक मूव्स देखकर कोई भी तारीफ किए बिना नहीं रह सकता। भोजपुरी अदाकारा के दीवानों ने इस वीडियो को शेयर कर कर के खूब वायरल कर दिया है।