हरियाणा के इन 30 गावों की हुई मौज, सैनी सरकार ने नए प्रोजेक्ट को दे दी मंजूरी

हरियाणा सरकार ने पलवल, नूंह और गुरुग्राम जिलों में 0.00 से 71.00 किलोमीटर तक 4 लेन होडल-नूंह-पटौदी-पटोदा सड़क यानी होडल-नूंह-तावडू-बिलासपुर सड़क को मंजूरी दे दी

Haryana News: केंद्र सरकार लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार एक्सप्रेस-वे, हाईवे और सड़कों का निर्माण कर रही है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने पलवल, नूंह और गुरुग्राम जिलों में 0.00 से 71.00 किलोमीटर तक 4 लेन होडल-नूंह-पटौदी-पटोदा सड़क यानी होडल-नूंह-तावडू-बिलासपुर सड़क को मंजूरी दे दी है, जिसकी अनुमानित लागत 616 करोड़ 01 लाख रुपये है।

टेंडर आवंटन प्रक्रिया में बदलाव के निर्देश

वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई स्थायी वित्त समिति (सी) की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह निर्णय लिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टेंडर आवंटन प्रक्रिया में बदलाव करने के निर्देश दिए और विभाग को विकास परियोजनाओं में अनावश्यक देरी को दूर करने के लिए ऑनलाइन बोली प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव करने को कहा।

बैठक के दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि नई व्यवस्था के तहत यदि एल-1 (सबसे कम बोली लगाने वाला) किसी कारणवश परियोजना को बीच में ही छोड़ देता है, तो अनुबंध स्वतः ही एल-2 बोली लगाने वाले को दे दिया जाना चाहिए, जो निर्धारित दरों पर कार्य पूरा करता है।

परियोजना की घोषणा का हिस्सा

यह परियोजना मुख्यमंत्री की घोषणा का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य होडल-नूह-पटौदी-पटोदा मार्ग पर माल और यात्रियों दोनों की आवाजाही की दक्षता बढ़ाना है। इस परियोजना से चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों, दिल्ली-मथुरा-आगरा (एनएच-19), दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (एनई-4), गुरुग्राम-नूह-राजस्थान (एनएच-248ए) और दिल्ली-जयपुर (एनएच-48) पर कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा।

इन गांवों को होगा फायदा

प्रस्तावित उन्नयन से मार्ग पर कई गांवों को भी लाभ होगा, जिनमें बिलासपुर, पथरेरी, अदबर, बावला, भाजलाका, बिवान, छारोदा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर, जयसिंगपुर, झामुवास, कालिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो, सोंख, तेजपुर, उजिना, सिस्टर, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट, सौंदाहद शामिल हैं। उत्तरावर, शहर-नूंह, होडल, तावडू जिला नूंह और पलवल।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!