हरियाणा में वाहन चालकों को मिलेगी नई रफ्तार, यहां बनेगा 5.3 किलोमीटर का मिनी एक्सप्रेसवे, मिल गई मंजूरी
हरियाणा के गुरुग्राम के लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, साइबर सिटी के साउथर्न पेरिफेरल रोड (SPR) को द्वारका एक्सप्रेसवे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम के लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, साइबर सिटी के साउथर्न पेरिफेरल रोड (SPR) को द्वारका एक्सप्रेसवे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि राज्य में मिनी एक्सप्रेसवे तैयार किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे से वाटिका चौक तक तीन लेन का एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। SPR में जहां चौराहे और तिराहे हैं, वहां एंट्री और एग्जिट की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए डिजाइन को मंजूरी मिल गई है।
5.3 किलोमीटर साउथर्न पेरिफेरल रोड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SPR की लंबाई करीब 5.3 किलोमीटर है। यह द्वारका एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम-सोहना हाईवे (NH-248) को जोड़ता है। द्वारका एक्सप्रेसवे से अगर किसी वाहन चालक को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे या सोहना की तरफ जाना है तो उसे वाटिका चौक से सर्विस रोड होते हुए भोंडसी आना पड़ता है। वहां से गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर प्रवेश करना होगा। वहीं, साउथर्न पेरिफेरल रोड पर सुबह-शाम ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने दी थी मंजूरी
रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) ने इस समस्या के समाधान के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे को गुरुग्राम-सोहना हाईवे से एलिवेटेड रोड से जोड़ने की योजना बनाई थी। जिसे पिछले साल सीएम नायब सिंह सैनी ने मंजूरी भी दे दी थी। इसके बाद जीएमडीए ने डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी एक कंसल्टिंग कंपनी को सौंपी थी। इस कंसल्टिंग कंपनी ने तीन डिजाइन तैयार किए हैं। इनमें से फिलहाल एक डिजाइन को जीएमडीए अधिकारियों ने मंजूरी दे दी है।
इंटरचेंज भी बनेगा

-ऐसे में अगर कोई वाहन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे या सोहना-गुरुग्राम हाईवे की तरफ से आ रहा है तो वह आसानी से एलिवेटेड रोड से होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ निकल जाएगा।
-दूसरी तरफ, अगर कोई वाहन चालक गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की तरफ जाना चाहता है तो वह इंटरचेंज से नीचे उतरेगा।

-दूसरी ओर, यदि कोई वाहन गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की ओर से आ रहा है, तो वह इस इंटरचेंज से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम-सोहना हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर आसानी से जा सकेगा।










