Haryana Breaking News: हरियाणा के इस जिले में भयंकर जल संकट, 10 दिनों से 500 घरों में पानी की बूंद बूंद को तरस रहे लोग

हरियाणा के पलवल जिले के हसनपुर कस्बे में लगातार 10 दिनों से चल रहा पेयजल संकट निवासियों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। बूस्टर नंबर 1 की तकनीकी और प्रशासनिक लापरवाही के कारण कोली मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, बघेल मोहल्ला, सदुआ मोहल्ला, और दाऊजी मंदिर मोहल्ला में रह रहे करीब 500 परिवारों को पीने का पानी नहीं मिल रहा।

Haryana Breaking News: हरियाणा के पलवल जिले के हसनपुर कस्बे में लगातार 10 दिनों से चल रहा पेयजल संकट निवासियों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। बूस्टर नंबर 1 की तकनीकी और प्रशासनिक लापरवाही के कारण कोली मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, बघेल मोहल्ला, सदुआ मोहल्ला, और दाऊजी मंदिर मोहल्ला में रह रहे करीब 500 परिवारों को पीने का पानी नहीं मिल रहा। Haryana water shortage news

हसनपुर के कोली मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, बघेल मोहल्ला, सदुआ मोहल्ला और दाऊजी मंदिर मोहल्ला में बूस्टर नंबर एक से पानी की सप्लाई होती है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कभी मोटर खराब हो जाने तो कभी बिजली कट के कारण पिछले दस दिनों से इन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है। Haryana water shortage news

इससे लगभग 500 घरों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय महिलाएं ममता, संता देवी, रजनी, श्यामबती, बबली, हरवेजी और बबिता ने बताया कि घरों में पानी नहीं आने के कारण उन्हें सुबह का पूरा समय दूरदराज से पानी भरकर लाने में बिताना पड़ता है। Haryana water shortage news

इससे उनकी पूरी दिनचर्या खराब हो जाती है और घरेलू काम-काज के लिए भी पानी दूर से लाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बूस्टर नंबर एक पर कार्यरत कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिजली कट होने के बाद कर्मचारी दोबारा पानी की सप्लाई चालू नहीं करता है। Haryana water shortage news

जब वे शिकायत करने जाते हैं तो कर्मचारी मौके पर नहीं मिलता। यही नहीं, कर्मचारी का फोन भी रिचार्ज नहीं है, जिसके कारण उससे संपर्क नहीं हो पाता है।लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है। पेयजल आपूर्ति न होने के कारण लोगों को मजबूरन 10 से 15 रुपये में पानी खरीदना पड़ रहा है। Haryana Breaking News

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!