The Theka : 10 करोड़ की अवैध विदेशी शराब सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, कई और लोग रडार पर

The Theka : गुरुग्राम के सिग्नेचर टॉवर चौक के पास बने The Theka Wine Shop से बरामद हुई 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध विदेश शराब मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेश टीम द्वारा मामले में गिरफ्तारियां की जा रही है । दो दिन पहले दी ठेका वाइन शॉप के पार्टनर सुग्रीव कुमार से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने अब इस मामले में छठी गिरफ्तारी भी कर ली है ।
गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने इस मामले में अब अवैध शराब को सप्लाई करने वाले आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान फरीदाबाद के सेक्टर 21 के जल विद्युत नगर निवासी 37 वर्षीय मुदित कुमार के रुप में हुई है ।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को सेक्टर 40 पुलिस थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है ।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि आरोपी मुदित कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कस्टम विभाग को शराब की रिक्वेस्ट भेजता था जिसके बाद उसकी डिमांड के अनुसार कस्टम विभाग बॉन्ड टू बॉन्ड के माध्यम से शराब देता है । जहां पर शराब की सप्लाई होनी होती है वहां से एक्साइज टैक्स, वैट और होलोग्राम लगाकर सप्लाई करनी होती है ।

लेकिन आरोपी मुदित और इसके अन्य साथी बॉन्ड टू बॉन्ड का गलत इस्तेमाल करके शराब को किसी अन्य जगहों पर सप्लाई कर देते हैं । आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए वो बिना एक्साइज टैक्स और वैट वाली शराब दी ठेका वाइन शॉप पर उतार देता था जहां से उसे हर डिलीवरी के एक लाख रुपए मिलते थे । आरोपी ने ये भी कुबूला है कि ये खेल पिछले दो महीने से चल रहा था ।
अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक गुरुग्राम पुलिस कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें वाइन शॉप का 25 फीसदी हिस्सेदार अंकुल गोयल, वाइन शॉप का मैनेजर अजय, कंटेनर चालक अजय, फर्जी बिल्टी तैयार करने वाला मनोज और वाइन शॉप का 50 फीसदी हिस्सेदार सुग्रीव कुमार और शराब सप्लाई करने वाला मुदित कुमार ।
हरियाणा की सबसे बड़ी बरामदगी
आपको बता दें कि बीती 9 दिसंबर को गुरुग्राम आबकारी विभाग ने एक सूचना के आधार पर गुरुग्राम के सिग्रनेचर टॉवर चौक के पास बनी The Theka Wine Shop पर छापा मारा था जहां से टीम को लगभग 10 करोड़ रुपए की 42,000 से ज्यादा अवैध विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई थीं । जिन पर कोई एक्साइज टैक्स, वैट टैक्स नहीं दिया गया था । साथ ही इन सभी शराब की बोतलों पर कोई होलोग्राम भी नहीं था ।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि इस मामले में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा द्वारा जांच के लिए डीसीपी क्राइम के नेतृत्व में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है । उम्मीद है कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां संभव है ।











