Gurugram: गुरुग्राम के मुख्य चौक-चौराहों को संवारा जाएगा,  सफाई अभियान होगा शुरू 

Gurugram नगर निगम की तरफ से अब शहर के चौक-चौराहों को संवारा जाएगा। इनको अतिक्रमण मुक्त करके उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर निगम ने इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को साफ-सुथरा बनाना, अतिक्रमण मुक्त करना और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करना है। नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस विशेष अभियान का शुभारंभ इफ्को चौक, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और राजीव चौक से किया।Gurugram

अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान नगर निगम द्वारा चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य शहर के प्रमुख स्थानों को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाना है।Gurugram

उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर शुरू किया गया यह अभियान न केवल सफाई तक सीमित है, बल्कि इसमें पौधरोपण, जन जागरुकता और नागरिक भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को भी शामिल किया गया है। अभियान की शुरुआत इफ्को चौक, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और राजीव चौक से हुई, जहां निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने मिलकर श्रमदान किया।Gurugram

आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह निगम के प्रयासों में सहयोग करें और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वच्छ और हरा-भरा गुरुग्राम हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) अखिलेश यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई, संदीप कुमार, जितेंद्र सांगवान, दीपक डागर, अमन कुमार सहित कई सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी भाग लिया।Gurugram

 

अतिक्रमण पर बुलडोजर चला

नगर निगम गुरुग्राम ने अभियान के तहत इफ्को चौक, एमजी रोड, मेट्रो स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव और जूनियर इंजिनियर अंकित कपूर के नेतृत्व में इनफोर्समेंट टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध रेहड़ियां, पटरियां, पान के खोखे और टीन शेड आदि को हटाया। निगम की इस कार्रवाई से आमजन में राहत की उम्मीद जगी है, वहीं अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप की स्थिति है।

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि यह अभियान सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए जनहित में ऐसी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!