Gurugram News Network - बच्चे की नादानी का खामियाजा एक परिवार को अपने हाथ पैर तुड़वाकर भुगतना पड़ा। वीडियो बना रही बच्ची को ना केवल पड़ोसियों ने गालियां दी बल्कि परिवार पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित परिवार अभी पुलिस चौकी में शिकायत देकर घर लौटा ही था कि एक बार फिर आरोपी ने उन पर हमला कर दिया और न केवल उन्हें घायल कर दिया बल्कि उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव ततारपुर के रहने वाले सुभाष शर्मा ने बताया कि 8 फरवरी को उनकी पोती गेट के पास खड़ी होकर वीडियो बना रही थी कि उनके पड़ोस में रहने वाले कपिल शर्मा उसे गाली देने लगे। जब उन्होंने बाहर जाकर देखा तो कुछ लोग लाठी डंडा लेकर उन पर हमला करने चले आए। इस पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने उन्हें शिकायत दर्ज कराने के लिए हेली मंडी पुलिस चौकी में भेज दिया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि जब पुलिस चौकी से शिकायत देकर वापस आए तो कपिल शर्मा, सचिन, नवीन उर्फ टोमा ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद जब वह मेडिकल कराने के लिए अस्पताल जाने लगे तो आरोपी ने उनकी गाड़ी पर हमला कर गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।