Gurugram News Network – ज्योतिषी बनकर देशभर में 50 लोगों को 36.11 लाख रुपए की ठगी कर डाली। ठगी के मामले में जांच करते हुए आरोपी को ज्योतिषी को साइबर थाना पुलिस पश्चिम ने गिरफ्तार किया। आरोपी ऑनलाइन एस्ट्रोलॉजी कंसल्टेशन के नाम पर लोगों से धोखाधडी करके रुपए ट्रांसफर करवाकर तथा लोगों को विश्वास में लेकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से 15 हजार रुपए व 1 सिम कार्ड बरामद किया है।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की अगुवाई में साइबर क्राइम वेस्ट पुलिस में तैनात जांच अधिकारी पीएसआई जगदीप की टीम ने राजस्थान के सीकर निवासी आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से बरामद किए एक सिम कार्ड का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच कराने पर बड़ा खुलासा हुआ।
ज्योतिषी ने लोगों को झांसे में लेकर देशभर में लगभग 36 लाख 11 हजार रुपए की ठगी कर डाली। ज्योतिषी के पास 50 शिकायतें और आठ मामले दर्ज हैद्ध जिनमें से दो केस साइबर थाना पश्चिम थाने में दर्ज है।