Delhi Mumbai Expressway पर आज रात 12 बजे से वसूला जाएगा टोल, जानिए कितना करना होगा भुगतान
Gurugram News Network – देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे Delhi Mumbai Expressway पर आज रात 12 बजे (15 फरवरी) से यातायात की शुरुआत हो जाएगी इसके साथ ही इस शानदार एक्सप्रेसवे पर NHAI ने आज रात 12 बजे से टोल वसूली की मंजूरी भी दे दी है । जिसके बाद इस एक्सप्रेसवे पर दूरी के हिसाब से टोल दरें भी निर्धारित कर दी गई हैं । हरियाणा और राजस्थान में संचालित टोल प्लाजा पर दूसरे के हिसाब टोल वसूल किया जाएगा । पहले चरण में सिर्फ 19.8 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए सबसे अधिक 90 रुपए टोल वसूला जाएगा ।
सोहना के अलीपुर से Delhi Mumbai Expressway पर एंट्री लेने के बाद सबसे पहले आने वाले खलीलपुर इंटरचेंज पर उतरने के लिए 90 रुपए टोल चुकाना होगा । NHAI के अधिकारियों का कहना है कि टोल दरों का निर्धारण दूरी के साथ साथ निर्माण कार्य को देखकर तय किया जाता है । जिस हिस्से में पुल, रेलवे ओवर ब्रिज या फिर अन्य किसी तरह के पुलों का निर्माण होता हैं उस हिस्से पर ज्यादा टोल वसूला जाता है ।
अलीपुर से लेकर KMP Expressway Interchange तक के हिस्से में पुल और अंडरपास काफी ज्यादा हैं जिसकी वजह से इस हिस्से में सफर करने पर कार से लगभग पौने पांच रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल वसूला जाएगा । जबकि यहां से आगे के एक्सप्रेसवे पर सफर करते हुए राजस्थान के बड़कापारा टोल तक जाने के लिए 2.19 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल दरों का भुगतान करना होगा ।
इस हिसाब से अगर गुरुग्राम के अलीपुर एंट्री से आप इस एक्सप्रेसवे पर चलते हैं को अंतिम छोर बड़कापारा टोल प्लाजा पर एग्जिट लेते हैं तो आपसे 228.74 किलोमीटर का 500 रुपए टोल वसूला जाएगा । आज रात से इस एक्सप्रेसवे पर यातायात शुरु होने के बाद आप दिल्ली से जयपुर तक का सफर मात्र 3 से साढे 3 घंटों में पूरा कर सकते हैं । पहले चरण के तहत इस एक्सप्रेसवे को 276 किलोमीटर तक खोला जाएगा ।
6 राज्यों को जोड़ेगा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे
देश का सबसे लंबा ये एक्सप्रेसवे छह राज्यों को आपस मे जोड़ेगा जिससे दिल्ली से मुंबई के बीच का सफर 24 घंटो से घटकर 12 घंटे हो जाएगा । ये छह राज्य दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र हैं ।
आपको बता दें कि रविवार 11 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले पैकेज का किया है उद्घाटन ।