इंजीनियरिंग के छात्र का अपहरण कर लूटपाट की,सात घंटे तक बनाए रखा बंधक
मूलरूप से पलवल निवासी अर्थव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से बीटेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और वह दूसरे वर्ष का छात्र है।
Gurugram News Network – इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे छात्र का दोस्तों ने अपहरण कर उसके साथ लूटपाट को अंजाम दिया। आरोपियों ने सात घंटे तक बंधक बनाकर रखा और दिल्ली भी लेकर गए। उसके बाद देर रात 11 बजे गोल्फ कोर्स पर फैंक कर फरार हो गए। अपहरण की घटना 28 अगस्त की है। इस घटना के बाद से छात्र काफी डरा हुआ था। बुधवार को शिकायत मिलने पर पुलिस ने सेक्टर-65 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से पलवल निवासी अर्थव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से बीटेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और वह दूसरे वर्ष का छात्र है। उन्होंने बताया कि उसका दोस्त पंकज है और वह पंकज के जरीए भानू, तिलक व गौरव से सेक्टर -80 में मिला था। नशीला पदार्थ का सेवन करते है,तो मैने दोस्त होने के नाते पकंज वह सब ठकी नहीं है।
28 अगस्त को तिलक ने उसको फोन किया और बोला कि कहां पर हो। यूनिवर्सिटी से वह कमरे पर जा रहा है। शाम को सवा चार बजे तीनों ने पकडकर भानू की गाडी बैठाकर अपहरण कर लिया। कार के अंदर जान से मारने की धमकी देकर खाते से 1 लाख 37 हजार रुपये है अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाएं गए। तिलक व गौरव ने अपहण करके रखा और भानू गाडी से उतरकर कमरे से लैपटोप, I PAD , PLAY STATION , WATCH, मेरे कानो के AIR PODS, व POWER BANK निकालकर गाडी मे रख लिया है। उसके बाद बाइक पीजी अन्दर खडी थी जो चाबी मेरी जेब से छीन ली। बाइक लेकर भानू चल दिया। मेरा अपहरण करके दिल्ली नारायणा लेकर गये। जो वहा पर सुपर मिन के माम से शौरुम है।
उसके मालिक से मेरे को धमकी देकर बात करवाई और पांच लाख 80 हजार रुपये में बाइक को बेच दिया। भानू माजिद डीलर से 5 लाख रुपये नगद लेकर आ गया। 80 हजार रुपये मेरे खाते में डीलर ने ट्रांसफर करवा लिये थे। वह पैसे भी मेरे खाते से निकाल लिये। देर रात को 11 बजे गोल्फ कोर्स सेक्टर 55/56 के पास फेक कर फरार हो गए। इस घटना के बाद वह काफी सहम गया था। उसके बाद अपनी बुआ का लडका मोहित को घटना बारे सुचना दी। मोहित के साथ आकर पुलिस को शिकायत दी गई।